जिले के अमरकंटक,
राजेंद्रग्राम, अनूपपुर, चचाई, जैतहरी, कोतमा, फुनगा, बदरा, बिजुरी, आमाडांड, जमुना,
भालूमाडा के व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर करेंगे विरोध
अनूपपुर (अंचलधारा) आरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री आये दिन बयान देते हैं
कि आरक्षण समाप्त करने के लिए है कोई माई का लाल.....तो केंद्र एवं प्रदेश में बैठे
लोग यह जान लें कि हाँ हैं प्रदेश में करोडों माई के लाल जो सियासत की कुर्सी हिला
देंगे। अगर उन्हें सत्ता संभालने का ये माई के लाल अवसर देते हैं तो उनकी कुर्सी भी
छीनना जानते हैं। लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा के लोग वर्षों से चिल्लाते थे कि हमारे
हाथ में सत्ता आयेगी तो धारा ३७० खत्म करेंगे, बेरोजगारी ढूंढने पर नहीं मिलेगी, अयोध्या
में राम मंदिर बनेगा, काला धन विदेशों से वापस आयेगा, आतंकवाद, नक्सलवाद, पत्थरबाजों पर लगाम कसेंगे लेकिन
यह कुछ देखने को नहीं मिल रहा, बल्कि नोटबंदी, जीएसटी लागू कर देशवासियों को संकट में
डाल दिया। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने पिछले अगस्त माह में आरक्षण एवं एट्रोसिटी
एक्ट लागू कर पूरे देश में आपातकालीन की स्थिति निर्मित कर घर-घर में जहर फैला दी है।
ज्ञातव्य है आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट देश का सबसे बडा ज्वलंत मुद्दा बन चुका है, इसके
विरोध में देश भर के केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, राष्ट्रीय दल के जिम्मेदार
पदाधिकारियों का घेराव कर आम जनता आरक्षण का विरोध सडकों में उतरकर कर रही है। कहीं
अर्द्धनगन् प्रदर्शन तो कहीं बाजार बंद, शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय बंद किया जा
रहा है तो कहीं मुख्य मार्गों में जाम लगाकर आरक्षण समाप्त किए जाने एवं आर्थिक आधार
को प्रमुख मानकर आरक्षण व एट्रोसिटी एक्ट में जांच उपरांत कार्यवाही की मांग शासन से
कर रहे हैं। इसी तारतम्य में सपाक्स द्वारा निर्णय लिया गया है कि आज ६ सितम्बर २०१८
को आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में भारत महाबंद कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार
द्वारा आरक्षण का विरोध करेंगे। इस निर्णय को गति प्रदान करते हुए जिला मुख्यालय अनूपपुर
में कल ३ सितम्बर एवं कोतमा में ४ सितम्बर को बैठक का आयोजन किया गया।
सपाक्स की बैठक
संपन्न
आरक्षण के विरोध
में सपाक्स द्वारा ६ सितम्बर को भारत महाबंद का ऐलान किया गया है, जिसे लेकर अनूपपुर
नगर के होटल मंदाकिनी एवं कोतमा नगर के होटल राधिका में बैठक का आयोजन किया गया।
मौलिक अधिकारों
का हो रहा हनन
सपाक्स द्वारा आयोजित
बैठक में ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष पं. रामनारायण उर्मलिया एवं वरिष्ठ कांग्रेस
नेता नगरपालिका कोतमा के पूर्व अध्यक्ष मनोज सराफ अंगा ने कहा कि वर्तमान सरकार आरक्षण
को लेकर गलत निर्णय कर अपने पद का दुरूपयोग कर रही है। श्री उर्मलिया ने कहा कि आरक्षण
एवं एट्रोसिटी का मुद्दा पूरे देश में जहर बनकर उभर रहा है। सरकार के ऐसे कार्यशैली
से आमजन के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र
सरकार आरक्षण के मुद्दे में एकतरफा निर्णय कर प्रजातंत्र पर हमला कर रही है।
सभी व्यापारी करें
सहयोग
भारत महाबंद को
लेकर सपाक्स द्वारा आयोजित बैठक के दौरान सभी व्यापारियों ने अपने विचार व्यक्त करते
हुए कहा कि वर्तमान सरकार देश में इमरजेंसी की स्थिति निर्मित कर दी है। व्यापारी संघ
के समस्त अध्यक्षों ने जिले भर के व्यापारियों से अपील किया है कि आरक्षण के विरोध
में आज ६ सितम्बर को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सहयोग करें।
प्रत्येक दुकान
पहुंचकर किये अपील
कार्यक्रम के दौरान
किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम के साथ अन्य व्यापारियों ने मुख्य
बाजार पहुंचकर समस्त दुकानदारों से अपील किया है कि कल ६ सितम्बर को समस्त व्यापारी
अपनी प्रतिष्ठान बंद कर भारत महाबंद को सफल बनायें।
इनका मिला समर्थन
केंद्र एवं राज्य
सरकार द्वारा लिए गए एट्रोसिटी एक्ट, आरक्षण जैसे विषय को लेकर भारत महाबंद के लिए
व्यापारी, किसान, कर्मचारी संगठन, ब्राम्हण समाज, क्षत्रिय समाज, पिछडावर्ग, अल्पसंख्यक,
अधिवक्ता संघ के साथ-साथ अन्य संगठनों ने समर्थन कर ६ सितम्बर को भारत महाबंद की अपील
किए हैं।
कलेक्टर को सौंपेंगे
ज्ञापन
सपाक्स के जिलास्तरीय
बैठक में निर्णय लिया गया है कि ६ सितम्बर को भारत महाबंद के दौरान समस्त व्यापारी
भाईयों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर इस आंदोलन में शामिल करने की अपील की गई है।
कार्यक्रम पÜचात अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय अधिकारियों एवं जिला मुख्यालय में
रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
कोतमा में बैठक
संपन्न
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश
शर्मा के नेतृत्व में कल ४ सितम्बर को कोतमा के राधिका होटल में बैठक का आयोजन किया
गया, जिसमें कोतमा नगर के सैकडों सम्मानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, सामाजिक
संगठन एवं पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक कार्यक्रम के दौरान कोतमा, बिजुरी, राजनगर, रामनगर,
जमुना, भालूमाडा, पौराधार, निगवानी, पसान, आमाडांड के साथ-साथ अन्य शहरी एवं ग्रामीण
क्षेत्र के व्यापारी, किसान, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार बंधुओं से अपील की गई है कि
भारत महाबंद को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में ये
रहे शामिल
सपाक्स बैठक कार्यक्रम
के दौरान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय,
शंभू प्रसाद शर्मा, लक्ष्मण तिवारी, संतोष सिंह परिहार, दुर्गेश पाण्डेय, राजेश गुप्ता,
चेतन मिश्रा, एस एन पाठक, अजय मिश्रा, मनोज सराफ, जितेंद्र पाण्डेय, बिज्जू गुप्ता,
पप्पू त्रिपाठी, विद्याधर मिश्रा, राकेश गौतम, धर्मेंद्र चौबे, संजय शुक्ला, विनोद
जैन, ललित दुबे, विनय मिश्रा, संजय कुमार नामदेव, अमित कुमार मिश्रा, संपत मिश्रा,
आशुतोष शुक्ला, बद्री ताम्रकार, रवि तिवारी, त्रषि तिवारी, अजय तिवारी, राहुल सिंह
चंदेल, विपिन तिवारी, अभिषेक द्विवेदी, प्रदीप उपाध्याय, शिवानंद पाण्डेय, शैलेंद्र
सिंह बघेल, विकास सिंह बघेल, राकेश गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, रामप्रकाश द्विवेदी, मो.
युषुफ, सुदर्शन रैकवार, सकील कुरैशी, धीरेंद्र नाहर बंटी, बी पी द्विवेदी, केदार प्रसाद
शर्मा, विद्याधर पाण्डे, आशीष कृष्ण मिश्रा, अखिलेश सिंह, रामवतार पटेल, वरूण चटर्जी,
रामलखन शर्मा, सुधाकर मिश्रा, छत्रसाल राठौर, बृजेश चतुर्वेदी के साथ सामान्य, पिछडावर्ग,
अल्पसंख्यक समाज, अधिकारी-कर्मचारी संगठन के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
0 Comments