अनूपपुर (अंचलधारा) डीव्हीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर मे पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुशीला कुलवंत ने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि इस दिन देश के दूसरे राष्ट्रपति महान दार्शनिक और शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था। उनके शिष्य उनसे बहुत स्नेह करते थे एक बार उनके कुछ शिष्यो ने उनका जन्म दिन मनाने की योजना बनाई जब वे आज्ञा लेने राधाकृष्णन के पास पहुंचे तो उन्होने कहा कि मेरा जनमत दिन अलग से मनाने की बजाये अगर शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाये तो मै गर्व का अनुभव करूंगा। तभी से पांच सितंबर को देश भर मे शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. राधाकृष्णन के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने सभी शिक्षको को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया।
(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
0 Comments