Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एससी - एसटी कानून के विरोध में जिला बन्द पूर्णरूपेण सफल आन्दोलन कारियों ने हरद मे रोकी ट्रेन : कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


                            (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) केंद्र सरकार ने आरक्षण को लेकर ऐसा निर्णय लिया कि पूरे देश में आग लग
चुकी है, कल भारत महाबंद को लेकर जहां लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रहे थे वहीं अनूपपुर-अंबिकापुर-चिरमिरी रेललाईन के बीच हरद रेलवे स्टेशन में जमुना, भालूमाडा के सैकडों युवकों ने लगभग १ः३० बजे अंबिकापुर से शहडोल की ओर जाने वाली सवारी गाडी को रोक दिये। इस ट्रेन के रूक जाने से अनूपपुर ही नहीं पूरे भारतीय रेलवे में खलबली मच गई। ज्ञातव्य है एट्रोसिटी एसटी/एससी एक्ट के विरोध में सपाक्स द्वारा कल ६ सितम्बर को भारत महाबंद का आयोजन किया गया था, महाबंद को सफल बनाये जाने के लिए अनूपपुर जिले के अमरकंटक, राजेंद्रग्राम, अनूपपुर, चचाई, जैतहरी, कोतमा, फुनगा, बदरा, बिजुरी, आमाडांड, जमुना, भालूमाडा, निगवानी, पसान, वेंकटनगर, अमलई, संजयनगर, चचाई, देवहरा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-बडे व्यापारी अपना प्रतिष्ठान बंद कर केंद्र सरकार के अडियल फैसले का विरोध करते हुए देश के गद्दारो एट्रोसिटी एक्ट वापस करो के नारेबाजी करते रहे। सपाक्स संघ के छोटे से अपील पर जिले भर के समस्त व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में ताला बंद कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार का ऐसा विरोध किया कि आज तक के इतिहास में आजादी के बाद से देखने को नहीं
मिला था।
हरद में रोकी गई ट्रेन
भारत महाबंद के दौरान सैकडों युवक हरद रेलवे स्टेशन पहुंचकर अंबिकापुर से शहडोल की ओर जाने वाली सवारी गाडी को लगभग आधे घंटे तक रोके रहे। इस ट्रेन के रूक जाने से साऊथ ईस्टर्न रेलवे हेड आफिस बिलासपुर से लेकर रेलमंत्रालय तक खलबली मची रही।
सुबह से बाजार में पसरा सन्नाटा
आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में जिले भर के व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठानों को ताला नहीं खोले। बल्कि समस्त व्यापारी सडक़ों में उतर कर एक्ट वापस करों के नारेबाजी करते देखे गये।
आवागमन पूर्णतः रहा ठप्प
केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण में लिए गए अडियल फैसले के विरोध में वाहन मालिकों ने अपने वाहन खडा कर विरोध जताया। जिले के मुख्य मार्गों के साथ-साथ विभिन्न मार्गों में बस, टैक्सी, आटो  वाहनों के पहिए थमे रहे।
समस्त व्यापारियों ने किए महाबंद
आरक्षण के खिलाफ जिले भर के कपडा, किराना, सब्जी, फलफूल, होटल, पान दुकान, गैरिज, मिलरर्स, मोटर आटो पार्ट्स, बडे वाहनों के शोरूम, ज्वेलरी, मेडिकल के दुकान सुबह से देर शाम तक बंद रहे।
पुलिस छावनी में तब्दील
केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट एसटी/एससी एक्ट में लिए गए गलत फैसले को लेकर भारत महाबंद के दौरान अनूपपुर जिला मुख्यालय, राजेंद्रग्राम, जैतहरी, अमरकंटक, अनूपपुर, चचाई, भालूमाडा, जमुना, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा।
कलेक्टर, एसपी ने संभाला मोर्चा
महाबंद को लेकर कलेक्टर अनुग्रह पी, अपर कलेक्टर, आर पी तिवारी, पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एडीश्रल एसपी वैष्णव शर्मा, जिले के समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी मोर्चा संभाले रहे।

९० प्रतिशत विद्यालय रहे बंद
जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा, जमुना, बिजुरी, राजनगर, अमलाई, चचाई, ओपीएम, अनूपपुर, जैतहरी, राजेंद्रग्राम के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के ९० प्रतिश विद्यालय, महाविद्यालय का ताला सुबह से नहीं खुला।
भाजपा-कांग्रेस के नेता छुपे रहे मांद में
भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के नेता जमीन से उठकर सिंहासन तक संभालने की उम्मीद सवर्ण समाज के लोगों से उम्मीद करते हैँ लेकिन एक दिन के महाबंद को लेकर भी भाजपा कांग्रेस के लोग साथ नही दिये। समाज को दरकिनार कर पार्टी के गुलाम सफेदपोश नेता एवं उनके समर्थक आंदोलन के दौरान चेहरा भी नहीं दिखाए।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन
जिला मुख्यालय अनूपपुर में सपाक्स पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य लोगों ने पूरा बाजार बंद कराकर  इंदिरा चौक में आमसभा कर लगभग पांच हजार संख्या की तादाद में रैली लेकर पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अनुग्रह पी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह है उल्लेख
सपाक्स युवा इकाई सामान्य, पिछडा, अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था द्वारा महामहीम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेख है कि एट्रोसिटीज एक्ट को मान. सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार लागू किया जाये। मान. सर्वोच्च न्यायालय की गरिमा को किसी भी प्रकार से राजनैतिक दलों के द्वारा मनमाने तौर पर कानून बनाकर कर प्रभावित न किया जाये, अन्य पिछडा वर्ग की भांति आरक्षण में अनुसूचित जनजाति के लिए भी क्रीमीलेयर लागू हो। पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था पूर्णरूप से समाप्त की जाये, आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू की जाये।
महाबंद का रहा व्यापक असर
सुप्रीम कोर्ट के सम्मान में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में महाबंद का आयोजन जिले भर में किया गया था, जिसके चलते आवागमन, बाजार, पूर्णतः ठप्प रहा।
यहां रहा शतप्रतिशत महाबंद
जिला मुख्यालय अनूपपुर, वेंकटनगर, राजेंद्रग्राम, भेजरी, करपा, बेनीबारी, अमलई, चचाई, संजय नगर, देवहरा, भालूमाडा, फुनगा, बदरा, कोतमा, राजनगर, रामनगर, पौराधार, वेंकटनगर, जैतहरी, निगवानी, पयारी शतप्रतिशत बंद रहा।
देर शाम तक नहीं मिला पेट्रोल
भारत महाबंद को गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलपंप एसोसिएशन भोपाल ने निर्णय लिया था कि सुबह १० बजे से ५ बजे तक मध्यप्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, जिसके चलते जिले के किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल, पेट्रोल पूरे दिन तक नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments