(हिमांशू बियानी/जिला
ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
केंद्र सरकार ने आरक्षण को लेकर ऐसा निर्णय लिया कि पूरे देश में आग लग
चुकी है, कल
भारत महाबंद को लेकर जहां लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की
गलत नीतियों का विरोध कर रहे थे वहीं अनूपपुर-अंबिकापुर-चिरमिरी रेललाईन के बीच हरद
रेलवे स्टेशन में जमुना, भालूमाडा के सैकडों युवकों ने लगभग १ः३० बजे अंबिकापुर से
शहडोल की ओर जाने वाली सवारी गाडी को रोक दिये। इस ट्रेन के रूक जाने से अनूपपुर ही
नहीं पूरे भारतीय रेलवे में खलबली मच गई। ज्ञातव्य है एट्रोसिटी एसटी/एससी एक्ट के
विरोध में सपाक्स द्वारा कल ६ सितम्बर को भारत महाबंद का आयोजन किया गया था, महाबंद
को सफल बनाये जाने के लिए अनूपपुर जिले के अमरकंटक, राजेंद्रग्राम, अनूपपुर, चचाई,
जैतहरी, कोतमा, फुनगा, बदरा, बिजुरी, आमाडांड, जमुना, भालूमाडा, निगवानी, पसान, वेंकटनगर,
अमलई, संजयनगर, चचाई, देवहरा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-बडे व्यापारी अपना
प्रतिष्ठान बंद कर केंद्र सरकार के अडियल फैसले का विरोध करते हुए देश के गद्दारो एट्रोसिटी
एक्ट वापस करो के नारेबाजी करते रहे। सपाक्स संघ के छोटे से अपील पर जिले भर के समस्त
व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में ताला बंद कर केंद्र एवं प्रदेश सरकार का ऐसा
विरोध किया कि आज तक के इतिहास में आजादी के बाद से देखने को नहीं
मिला था।
हरद में रोकी गई
ट्रेन

सुबह से बाजार में
पसरा सन्नाटा
आरक्षण एट्रोसिटी
एक्ट के विरोध में जिले भर के व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठानों को ताला
नहीं खोले। बल्कि समस्त व्यापारी सडक़ों में उतर कर एक्ट वापस करों के नारेबाजी करते
देखे गये।
आवागमन पूर्णतः
रहा ठप्प

समस्त व्यापारियों
ने किए महाबंद
आरक्षण के खिलाफ
जिले भर के कपडा, किराना, सब्जी, फलफूल, होटल, पान दुकान, गैरिज, मिलरर्स, मोटर आटो
पार्ट्स, बडे वाहनों के शोरूम, ज्वेलरी, मेडिकल के दुकान सुबह से देर शाम तक बंद रहे।
पुलिस छावनी में
तब्दील

कलेक्टर, एसपी ने
संभाला मोर्चा
महाबंद को लेकर
कलेक्टर अनुग्रह पी, अपर कलेक्टर, आर पी तिवारी, पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, एडीश्रल
एसपी वैष्णव शर्मा, जिले के समस्त एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी मोर्चा
संभाले रहे।
९० प्रतिशत विद्यालय
रहे बंद
जिले के कोयलांचल
नगरी कोतमा, जमुना, बिजुरी, राजनगर, अमलाई, चचाई, ओपीएम, अनूपपुर, जैतहरी, राजेंद्रग्राम
के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के ९० प्रतिश विद्यालय, महाविद्यालय का ताला सुबह से नहीं
खुला।
भाजपा-कांग्रेस
के नेता छुपे रहे मांद में
भारतीय जनता पार्टी
एवं कांग्रेस पार्टी के नेता जमीन से उठकर सिंहासन तक संभालने की उम्मीद सवर्ण समाज
के लोगों से उम्मीद करते हैँ लेकिन एक दिन के महाबंद को लेकर भी भाजपा कांग्रेस के
लोग साथ नही दिये। समाज को दरकिनार कर पार्टी के गुलाम सफेदपोश नेता एवं उनके समर्थक
आंदोलन के दौरान चेहरा भी नहीं दिखाए।
कलेक्टर को सौंपे
ज्ञापन

ज्ञापन में यह है
उल्लेख

महाबंद का रहा व्यापक
असर

यहां रहा शतप्रतिशत
महाबंद
जिला मुख्यालय अनूपपुर,
वेंकटनगर, राजेंद्रग्राम, भेजरी, करपा, बेनीबारी, अमलई, चचाई, संजय नगर, देवहरा, भालूमाडा,
फुनगा, बदरा, कोतमा, राजनगर, रामनगर, पौराधार, वेंकटनगर, जैतहरी, निगवानी, पयारी शतप्रतिशत
बंद रहा।
देर शाम तक नहीं
मिला पेट्रोल
भारत महाबंद को
गंभीरता से लेते हुए पेट्रोलपंप एसोसिएशन भोपाल ने निर्णय लिया था कि सुबह १० बजे से
५ बजे तक मध्यप्रदेश के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, जिसके चलते जिले के किसी भी पेट्रोल
पंप से डीजल, पेट्रोल पूरे दिन तक नहीं मिला।
0 Comments