अनूपपुर (अंचलधारा)
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका अनूपपुर के निर्वाचन की घोषणा करते ही राजनीतिक
हलचल काफी तेज हो गई कौन होगा अध्यक्ष और कौन होगा पार्षद इस बात को लेकर पूरे शहर
में गहमागहमी बनी हुई है पान ठेला हो या चाय दुकान या हेयर कटिंग सैलून सभी जगह नगर
पालिका चुनाव को लेकर चर्चा चालू है लेकिन देखा जा रहा है की कांग्रेस और भाजपा दोनों
में ही अध्यक्ष पद को लेकर भारी बगावत है और यदि इसी तरह बगावत रही तो आने वाले दिनों
में पसान नगर पालिका जैतहरी नगर पालिका के बाद अनूपपुर में भी निर्दलीय प्रत्याशी ही
अध्यक्ष का ताज पहनने को तैयार है अगर राजनीतिक दल सूझबूझ से अध्यक्ष का चयन नहीं करते
हैं अगर आपसी खींचातानी बनी रही तो निश्चित ही इतिहास रचने को अनूपपुर भी तैयार है
उसे कोई रोक नहीं सकता और निश्चित ही आज के माहौल में निर्दलीय उम्मीदवार के लिए हरी
झंडी मिली साफ नजर आ रही है अब चुनावी समय भी काफी कम है क्योंकि 11 तारीख से नामांकन
फार्म भरने चालू हो जाएंगे और 18 तक भरे जाएंगे 3 अगस्त को चुनाव है और 7 अगस्त को
मतगणना अब पार्टी क्या फैसला लेती है यह आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।
अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments