अनूपपुर (अंचलधारा)
मध्यप्रदेश शासन के कृषि एवं श्रम राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने खरगौन के किसी
एक कार्यक्रम में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के खिलाफ अनाप-सनाप बयानबाजी कर प्रदेश
भर के पत्रकारों का अपमान किया है वहीं प्रदेश शासन को आम जनता एवं मीडिया के समक्ष
कटघरे में खडा कर दिया है। बडबाले मंत्री पाटीदार के बयानबाजी को लेकर मध्यप्रदेश के
सभी पत्रकारों ने निंदा करते हुए इसे पद से हटाये जाने की मांग राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
से किए है। इस विषय को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ
भदौरिया ने प्रदेश के सभी ५५ जिलो के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं कि बडबोले
मंत्री पाटीदार के खिलाफ सभी जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल
के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पद से हटाये जाने की मांग करें। अगर समय रहते शासन द्वारा इसे पद से नहीं हटाया गया तो प्रदेश
भर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ धरना प्रदर्शन कर शासन के एवं मंत्रियों के
जिला आगमन पर विरोध करेगा। इसी तारतम्य में कल अनूपपुर जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष
मुकेश मिश्रा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पयासी, महासचिव कमलेश मिश्रा की अगुवाई
में सैकडों पत्रकारों ने एकजुट होकर अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी को मुख्यमंत्री के
नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह चौहान जनहितैषी योजना का प्रचार-प्रसार मीडिया को साथ लेकर कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश के राज्य मंत्री और खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने खरगोन की
एक सभा में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों के खिलाफ अपमान जनक शब्द बोलकर
समूचे पत्रकार जगत को सार्वजनिक रूप से अपमानित और बदनाम करने की हिमाकत की है। इससे
मीडिया जगत में रोश व्याप्त है और पाटीदार के नशे में चूर बयान की मध्यप्रदेश श्रमजीवी
पत्रकार संघ निदा करता है। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी
शलभ भदौरिया संगठन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी शरद जोशी और कार्यकारी अध्यक्ष
मोहम्मद अली सहित सभी ५५ जिला इकाईयों ने मुख्यमंत्री से इस बदमिजाज बडबोले मंत्री
को तत्काल बर्खास्त करने की चेतावनी देते हुए मांग की है। अगर मुख्यमंत्री पाटीदार
को बर्खास्त नहीं करते तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ भाजपा सरकार के विरूद्ध
प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी
पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर के पत्रकार साथी भी राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार के
मीडिया जगत पर की गई इस अशोभनीय टिप्पणी की घोर निंदा करता है और प्रदेश में मुख्यमंत्री
शिवराज सिंह से यह मांग करता है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान करने वाले इस बत्तमीज
मंत्री को तुरंत बर्खास्त किया जाए। ज्ञापन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा,
जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पयासी, प्रदेश पदाधिकारी अरविंद बियानी, संभाग उपाध्यक्ष
प्रेमचंद अग्रवाल, कमलेश मिश्रा, विनोद द्विवेदी, चैतन्य मिश्रा, राजन, सुधाकर मिश्रा,
अमित शुक्ला, हिमांशू बियानी, श्रीमती सुमिता शर्मा, प्रदीप मिश्रा, दीपक सिंह के साथ
अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments