राजेश पयासी कार्यकारी
जिलाध्यक्ष नियुक्त- बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
श्रमजीवी पत्रकार
संघ आज मंत्री पाटीदार के खिलाफ कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन
अनूपपुर।(अंचलधारा)
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार कल ८ जुलाई २०१८ दिन रविवार को नगर
के इंदिरा चौक स्थित सर्किट हाउस में श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर जिला इकाई के बैठक
का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, संभागीय महासचिव
अजीत मिश्रा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द बियानी, संभाग उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल,
वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश पाण्डेय, संभागीय कार्यकारिणी सदस्य हिमांशू बियानी के साथ
जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य
अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद बयानी व प्रेम
चंद अग्रवाल थे।
राजेश पयासी बने
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
म.प्र. श्रमजीवी
पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया, कार्यकारी अध्यक्ष मो. अली के निर्देशानुसार
प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, संभाग अध्यक्ष संतोष शुक्ला, महासचिव अजीत मिश्रा
की सहमति से जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार दैनिक कीर्ति-क्रांति जिला
ब्यूरो संभाग उपाध्यक्ष राजेश पयासी को जिला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
श्रम जीवी पत्रकार
संघ आज मंत्री के खिलाफ सौपेगा ज्ञापन
मध्यप्रदेश शासन
के कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार के बडबोलेपन को लेकर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार
संघ जिला इकाई अनूपपुर आज राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मंत्री को
पद से तत्काल हटाये जाने का मांग किया जायेगा।
लगभग २ बजे कलेक्टर को सौंपेगे ज्ञापन
राज्य मंत्री बालकृष्ण
पाटीदार ने जहां पूरे देश, प्रदेश में पिं€ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का अपमान किया
है, वहीं मध्यप्रदेश शासन को बदनाम करने का कार्य कर रहा है, ऐसे बडबोले मंत्री के
खिलाफ जिले भर के पत्रकार आज श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले लगभग २ बजे कलेक्टर
को ज्ञापन सौपेंगे।
लिये गये कई निर्णय
मध्यप्रदेश श्रमजीवी
पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर द्वारा बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये
हैं, जिसमें संगठन से जुडे सभ्ी पदाधिकारी एवं सदस्य साल में एक दिन पांच सौ रूपये
संगठन के बैंक खाते में जमाकर राशि एकत्र करेंगे। समस्त लोगों का निर्णय है कि यह राशि
अपदा के दौरान उपयोग किया जायेगा।
पत्रकारों ने किया
सम्मान
म.प्र. श्रमजीवी
पत्रकार संघ के जिला इकाई अनूपपुर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश पयासी का प्रदेश पदाधिकारी
अरविंद बियानी, संभाग उपाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल व जिले के पत्रकारों द्वारा स्वागत
कर साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
माह के अंतिम रविवार
को होगी बैठक
जिलास्तरीय बैठक
के दौरान निर्णय लिया गया है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रत्ये माह के अंतिम
रविवार के अलग-अलग ब्लाकों में बैठक का आयोजन किया जायेगा। बताया गया है कि आगामी बैठक
अगस्त माह में कोतमा में आयोजित होगी।
सितम्बर में होगा
संभागीय सम्मेलन
कल ८ जुलाई को बैठक
के दौरान प्रस्ताव पारित किया गया है कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का विशाल
संभागीय सम्मेलन कोतमा नगर में आयोजित होगा, जिसमें जनसंपर्क मंत्री, संगठन के प्रदेश
अध्यक्ष, संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, प्रभारी मंत्री एवं संभाग भर के अन्य वरिष्ठ
जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
सभी पत्रकारों से
है अपील
मध्यप्रदेश श्रमजीवी
पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश शासन के राज्य
मंत्री बालकृष्ण पाटीदार के खिलाफ आज ९ जुलाई को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उक्त कार्यक्रम
को लेकर मुकेश मिश्रा, राजेश पयासी, कमलेश मिश्रा ने जिले भर के पत्रकारों एवं श्रमजीवी
पत्रकार संघ के प्रदेश, संभाग, जिला पदाधिकारियों से अपील किए हैं कि दोपहर २ बजे अनूपपुर
पहुंचकर बेतुका बयानबाजी करने वाले मंत्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपने में सहयोग प्रदान
करें।
कार्यक्रम में ये
रहे उपस्थित
जिलास्तरीय आयोजित
बैठक में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार
द्विवेदी,
प्रदेश पदाधिकारी, अरविंद बियानी, संभागीय महासचिव अजीत मिश्रा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राजेश पयासी, संभाग उपाध्यक्ष, प्रेम अग्रवाल, राज्य स्तरीय वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पाण्डेय,
मनोज सिंह, समर बहादुर सिंह, महासचिव कमलेश मिश्रा, मृगेंद्र सिंह, ज्ञानचंद जायसवाल,
विनोद द्विवेदी, हिमांशू बियानी, सुधाकर मिश्रा, बृजेश साहनी, छत्रसाल राठौर के साथ
जिले भर के संगठन पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments