अनूपपुर (अंचलधारा)
बीकानेर से बिलासपुर के लिए मिली नई अंत्योदय एक्सप्रेस को आज बीकानेर में रेल राज्य
मंत्री राजेन गोहेन एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर
रवाना किया। यह ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित एवं तमाम सुविधाओं से युक्त है तमाम ट्रेनों
में लंबी वेटिंग के चलते अंत्योदय ट्रेन यात्रियों के लिए रामबाण साबित होगी ट्रेन
नंबर 04719 बीकानेर बिलासपुर स्पेशल अंत्योदय एक्सप्रेस आज रात 22ः53पर शहडोल आकर
22.55 पर प्रस्थान करेगी यह ट्रेन 23ः25 पर अनूपपुर आकर 23ः40 पर बिलासपुर के लिए प्रस्थान
करेगी रविवार की सुबह
02ः40 पर बिलासपुर पहुंचेगी कटनी मुड़वारा के बाद सीधे शहडोल स्टॉपेज
दिया गया है और अनूपपुर के बाद सीधे बिलासपुर कुल 22 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी ट्रेन
के अंदर पीने के पानी का आरो एवं गद्दीदार सीट लगी हुई है साथ ही आने वाले स्टेशन के
लिए डिस्प्ले बोर्ड भी लगा है जिससे यात्रियों को जानकारी मिलती रहेगी लोगों ने रेल
मंत्री से मांग की है इसी तरह की अंत्योदय एक्सप्रेस अंबिकापुर से नागपुर के लिए चला
दी जाए तो निश्चित ही यात्रियों को लाभ मिलेगा यह तेज ट्रेन नियमित रूप से प्रति सप्ताह
ट्रेन नंबर 14719 एवं 14720 नंबर से चलेगी बुधवार को बीकानेर से चलकर गुरुवार को बिलासपुर
पहुंचेगी एवं शुक्रवार को बिलासपुर से रवाना होकर रविवार को बीकानेर पहुंचेगी।
अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments