अनूपपुर (अंचलधारा)
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के
आह्वान पर प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल आज से प्रारंभ हो गई जिससे पेयजल,
सफाई, बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई साफ सफाई ना होने से पूरे शहर में गंदगी
का आलम रहा वही पानी ना आने से हर वार्डों में जन जन परेशान रहा लेकिन प्रदेश की सरकार
ने कोई फैसला शाम तक भी नहीं लिया इससे आंदोलन और लंबा खीचता नजर आ रहा है जो हर किसी के लिए समस्या बन कर सामने
आएगा। नगरपालिका का मेन गेट सहित कार्यालय भी बंद रहा जिससे किसी भी समस्या का समाधान
भी नहीं हो पाया अगर यही स्थिति रही तो नगर में
भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी कर्मचारियों
का कहना है कि उनकी पूर्व में 6 मांगों में एक मांग पर ही आदेश जारी हुआ था शेष 5 मांगे
अभी भी लंबित पड़ी हैं उसे 1 हफ्ते में पूरा करने का वादा किया गया था लेकिन आज दिनांक
तक वह मांगे लंबित ही हैं उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन को परेशान करना नहीं
है लेकिन वह भी मजबूर हैं उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि उनका साथ दें जिसके उनकी मांगे सरकार को मानने को मजबूर
होना पड़े वह मांगे माने जाने के बाद पूर्व की भाति साफ सफाई, पेयजल, बिजली पर पूरा
ध्यान रखेंगे आज सुबह से ही शहर में झाड़ू नहीं लगी और ना ही किसी वार्डों में पानी
की सप्लाई की गई जिला कलेक्टर को चाहिए कि सरकार तक कर्मचारियों की मांगों को पहुंचाएं
नगर की बिगड़ी व्यवस्था को सही करने के लिए कोई ठोस उपाय करें जिससे साफ सफाई, पेयजल,
बिजली लोगों को उपलब्ध हो सके।
अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments