Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ज्ञापन देकर पेय जल समस्या दूर करने की मांग अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता का संवेदनशील मुद्दा

अनूपपुर (अंचलधारा) अनूपपुर पेय जल की लंबे समय से व्याप्त समस्या को लेकर आज अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के कार्यकर्ता एवं वार्ड no 9 के युवा वर्ग ने अपर कलेक्टर को  मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शाशन ,प्रभारी मंत्री अनूपपुर ,विधायक अनूपपुर के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में पेय जल की कई महीनों से नही की जारही नगर में सप्लाई ,दूषित पानी,पानी की कमी को ध्यान रख टैंकर की व्यवस्था के संबंध को विषय बनाया गया, ए ड़ी एम अनूपपुर ने ज्ञापन लिया और त्वरित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है । विषय की संवेदनशीलता को ध्यान में रखने की अपील अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार अस्सोसीएशन के जिला अध्यक्ष आदर्श दुबे द्वारा की गई ,लगभग पूरे नगर में पानी की  सप्लाई बाधित है, वार्ड नंबर 9 ,7 ,और पुरानी बस्ती के कई वार्डों में महीनों से नल की टोटियों से पानी की एक बूंद भी नही गिरी , ग्रीष्मकाल को धयान जब कि जल स्तर न्यून हो जाता है यैसे मैं  नगर पालिका अनूपपुर द्वारा पहले से किसी प्रकार की एतिहातन व्यवस्था न होने का परिणाम आज अनूपपुर नगर पालिका की जनता भुगत रही है जन जीवन पानी की समस्या को लेकर त्राहिमान कर रहा पर अभी तक जिम्मेदारों के कान में जूं भी नही रेंगी।गौरलतब है कि बार्ड नंबर 9 मैं वहां की जनता द्वारा लगातार सोशल मीडिया में पानी की समस्या बताई जा रही थी पर कोई भी नगरपालिका का जिम्मेदार उनकी समस्या नही सुन रहा था जब मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की टीम वहां पहुंची तो पहले तो उन्होंने उनकी समस्या को ध्यान में रखकर पहले तो खुद के खर्चे से पानी का टैंकर मंगवा के पानी बतवाई फिर जागो नगर पालिका का संदेस दिया , लेकीन इस मुहिम के बाद भी नही जागा जिम्मेदार वर्ग , इस मत्वपूर्ण मुद्दे पर अभी भी आखिर क्यों राजनैतिक पार्टी के जिम्मेदारों का पारा ऊपर चढ़ने के बजाय एसी और कूलर की हवा से नीचे चला गया। अब देखना ये होगा की इस समस्या पर जिला प्रशाशन किस तरह निदान दिलाने के किये कदम बढ़ाएगी या फिर यह मुद्दा भी अन्य मुद्दों की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।ज्ञापन ।
सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने अपना अमूल्य समय निकाल कर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने में सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श दुबे, प्रदीप यादव , ईशान पाल ,चंदन गुप्ता, दिव्यांश सिन्हा, प्रवीण मरावी ,दुर्गा शुक्ला, अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार ए्सोसीएशन नगर अध्यक्ष भीम साहू , विधि सचिव साबिर अली ,मोहम्मद असलम नियाजी ने ज्ञापन दिया।
                                         हिमांशु बियानी/ जिला ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments