अनारक्षित ट्रेन लेकिन अनूपपुर से शहडोल किराया 50 रूपये
अनूपपुर (अंचलधारा)
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 1 नवम्बर 2017 से लागू नवीनतम रेलवे समय - सारणी में शामिल
अन्त्योदय साप्ताहिक सुपरफास्ट अनारक्षित रेल सेवा अलग-अलग रेल मण्डल से क्लीयरेंस
नहीं मिल पाने के कारण बिलासपुर की रेल लाईन में जंजीरों से कैद थी लेकिन छत्तीसगढ़
के मुख्यमंत्री रमन सिंह की डायरेक्ट रेल मंत्री से हुई बातचीत के बाद ट्रेन को आजादी
की हरी झंडी मिली और बिलासपुर से फिरोजपुर के मध्य चलने वाली ट्रेन को दुर्ग से फिरोजपुर
के मध्य चलाए जाने का निर्णय लिया गया और ट्रेन को 1 मई 2018 को विघिवत रायपुर से फिरोजपुर
के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह रेल राज्य मंत्री राजेन गोहाई ने हरी झंडी
दिखाकर रवाना की।
शेहडोल संसदीय क्षेत्र
के प्रथम जंक्शन स्टेशन अनूपपुर फिर शहडोल, उमरिया में जिले के सांसद ज्ञान सिंह ने
हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया उनके साथ पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी भाजपा के
पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व नपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी भाजपा नेता इब्राहीम
भाई, गजेन्द्र सिंह रेलवे की लगातार आवाज उठाने वाले अनूपपुर के वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,
सुदामा शुक्ला, एल. राव, शिवरतन वर्मा जनार्दन मिश्रा, श्रीमती रमा मिश्रा, कृष्ण शुक्ला,
सुनील गुप्ता, बबलू गुप्ता, दिनेश शिवहरे, संजय सोनी पत्रकार राजेश शिवहरे, राजेश पयासी,
अरविन्द बियानी, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, हिमांशु बियानी आदि उपस्थित थे।
इस ट्रेन मे 16
सामान्य कोच व 2 जनरेटर कोच सहित कुल 18 कोच थे।
अन्त्योदय एक्सप्रेस
सेवा पूर्णतयः अनारक्षित यात्री गाड़ी सेवा है इसका मूल उद्धेश्य सभी लोगों को आरामदायक
सुविघा उपलब्ध कराना है।
अन्त्योदय एक्सप्रेस
में एल.एच बी कोच, विनायल कोटेड डिजाईन, आरामदायक सीटे, एल.ई.डी. लाईटे, सभी सीटों
परमोबाईल चार्जिग पाईन्ट, लेवोरेटरी की बेहतरीन डिजाईन, स्वच्छ पानी के लिए एक्वागार्ड
की सुविधा सभी केनेक्टेड बोगी, जैसी उन्नत सुविघाए है।
6 मई 2018 रविवार
से यह ट्रेन नियमित रूप से प्रति सप्ताह रविवार को फिरोजपुर के लिए रवाना होगी जोकि
सोमवार को फिरोजपुर पहुंचेगी एवं मंगलवार को फिरोजपुर से रवाना होकर बुघवार को दुर्ग
पंहुचेगी।
किराया एक्सप्रेस
ट्रेन से बढ़कर है इसमे अनूपपुर से शहडोल का किराया पचास रूपये है जबकि एक्सप्रेस एवं
सम्पर्कक्रान्ति ट्रेनों मे कम है।
जिला ब्यूरो / हिमांशु बियानी
0 Comments