Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कुर्सी' वाले बयान पर बोले कमलनाथ, 'चुनाव में वक्त है..अभी से हताश होने लगे शिवराज

भोपाल (अंचलधारा) मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक है, जिसके चलते सियासी पारा आसमान पर है| वार-पलटवार, तीखे बयान और मन की भड़ास अब देखने को मिल रही है | ऐसा ही एक बयान मुख्यमंत्री ने दिया है, शिवराज ने कहा है कि 'दुनिया में कोई भी परमानेंट नहीं, मैं जा रहा हूँ, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है'| हालांकि शिवराज हसी ठिठोली करते हुए यह सब बोल गए, लेकिन अब इस बयान के मायने निकाले जाने लगे हैं| वहीं विरोधी दल के नेता इस पर चुटकी ले रहे हैं| इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी शिवराज पर चुटकी ली है| कमलनाथ ने चुटीले अंदाज में कहा है कि शिवराज सिंह को हकीकत समझ आने लगी है, अभी चुनावों में वक्त है, शिवराज अभी से हताश होने लगे है| 
सीएम शिवराज के बयान के बाद विरोधी दल के नेताओं ने उन पर वार करना शुरू कर दिया है| मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने कहा अपने आप को मामा कहने वाले शिवराज के राज में हर वर्ग परेशान है| अब शिवराज सिंह को भी हकीकत समझ आने लगी है| इसलिए वो ऐसा बोलने लगे हैं| कमलनाथ ने कहा अभी चुनावों में वक्त है लेकिन शिवराज सिंह अभी से हताश होने लगे है| वहीं सरकार की दलित-पिछड़ा वर्ग को  साधने की रणनीति पर कमलनाथ ने कहा  अब वक्त हिसाब देने का है, कैसा भी महाकुम्भ कर ले बीजेपी का अब कुछ भला नहीं होने वाला है|  इससे पहले कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा मुख्यमंत्री को सच्चाई स्वीकारने के लिए धन्यवाद। उन्होंने सीएम जनता से माफी मांग कर इस्तीफा दे दें और और कुर्सी छोड़कर घर जाएं।
CM की कुर्सी परमानेंट नहीं, इस पर कोई भी बैठ सकता है
दरअसल सीएम शिवराज प्रधानमंत्री निवास पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम को  दिल्ली गए थे। खराब मौसम की वजह से वे रात को लौट नहीं पाए। वे सुबह ही भोपाल लौटे और सीधे आनंद संस्था के व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने अपना भाषण समाप्त करते समय कहा कि आज झाबुआ और अलीराजपुर में कार्यक्रम हैं, जिस वजह से उन्हें स्वामी सुखबोधानंद गुरुजी से अनुमति लेकर जाना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने जाते हुए सामने रखी कुर्सी पर इशारा करते हुए कहा कि अब ये माननीय मुख्यमंत्री लिखी कुर्सी खाली है, जिस पर कोई भी बैठ सकता है। सीएम के इस बयान से सियासत गरमा गई है, बयान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं| 
                                    अनूपपुर ब्यूरो / हिमांशु बियानी

Post a Comment

0 Comments