Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उज्जवला योजना से लाभान्वित हो रहा अनूपपुर जिला - अविनाश


अनूपपुर (अंचलधारा) प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से जिला पूरी तरह लाभान्वित हो रहा है। प्रशासन ने 86 हजार कनेक्शन नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को वितरित करने का लक्ष्य रखा था लेकिन 51 हजार आवेदन आए जिसमें 41 हजार 812 निः शुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके है।
उक्त आशय के उद्गार जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी अविनाश शुक्ला ने जिला मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिए।
उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नियम छै माह के लिए शिथिल किए गए है सबसीडी में छूट दी गई है।
20 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के तहत् उज्जवला दिवस में पुष्पराजगढ़ के पॉच गांवो का चयन किया गया है जहॉ शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी।
पुष्पराजगढ़ मे जिन गांवो का चयन किया गया है उनमें जरही, करौधी, उमनिहॉ, बाकुर और बेलगवॉ है
नोडल अधिकारी अविनाश शुक्ला ने कहा कि शासन की योजनाओं को गांव स्तर तक पहुॅचाया जा रहा है एवं सभी जरुरत मन्दो को  लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर एच.पी. गैस एजेंसी के प्रबन्धक, संचालक उपस्थित थे।
                                                           अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी

Post a Comment

0 Comments