अनूपपुर
(अंचलधारा) महिलाओ के सम्मान के लिए मध्यप्रदेश
कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष द्वारा न्याय यात्रा की शुरूआत उदयपुर से
भोपाल तक प्रथम चरण में की गई है। जो यात्रा अनूपपुर जिला पहुंचने वाली है, वहीं यात्रा
की तैयारी के संबंध में न्याय यात्रा के प्रभारी राकेश रत्न सिंह के पहुंचने व बैठक
१४ मई शनिवार को मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में सुबह ११ बजे पहुंचे, बैठक में विधायक,
पूर्वमंत्री, कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला
कांग्रेस, सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे। युवक कांग्रेस कमेटी लोकसभा क्षेत्र
शहडोल के महासचिव मयंक त्रिपाठी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा न्याय यात्रा की
शुरूआत उदयपुर से भोपाल तक प्रथम चरण में की गई है। लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह
की बहु की संदिग्ध शव मिलने पर ससुराल पक्ष द्वारा न्याय की मांग म.प्र. नेता प्रतिपक्ष
से की गई। परिवार जनो को इंसाफ दिलाने उदयपुर से भोपाल तक न्याय यात्रा को प्रदेश के
नागरिको एवं सरकार से पीडित महिलाओ द्वारा खुला समर्थन दिया गया। जिस प्रकार प्रदेश
की मुखिया द्वारा बेटियो एवं महिलाओ सम्मान की हमेशा बात की जाती है, मामा कहलाने वाले
मुख्यमंत्री के मंत्रियो के घर में ही महिलाओ, बहु बेटियो के साथ हैवानियत की जाती
है। मुख्यमंत्री कार्यवाही करने जगह अपने मंत्रियो को बचाने की कोशिश हमेशा करते आए
है। मंत्री रामपाल सिंह पर कोई कार्यवाही न करने भांजी प्रीति रघुवंशी के साथ अन्याय
कर रहे है। मुख्यमंत्री ने २००७ में लाडली लक्ष्मी योजना बनाई ताकि बेटी बोझ न बन सके।
लेकिन अब बेटी पैदा होकर बडी होकर बहु बनकर आत्महत्या का शिकार हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष
और नेता विपक्ष के सामने प्रीति के परिजनो के बेटे गिरिजेश एवं परिजनो पर यह आरोप लगाया
कि जानबुझकर मंत्री एवं बेटी के दवाब में आकर प्रीति ने आत्महत्या की है। परिजनो ने
न्याय की गुहार नेता प्रतिपक्ष के सामने लगाई है।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
x
0 Comments