धारा 144 : धरना स्थगित : पत्रकार वार्त्ता से संदेश
अनूपपुर (अंचलधारा) बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारत में भाजपा ने उपवास, कर धरना देने का निर्णय लिया लेकिन अनूपपुर जिला मुख्यालय में धारा 144 के प्रभावशाल होने के कारण धरना स्थगित किया गया एवं पत्रकार वार्त्ता के माध्यम से उपवास एवं धरना का कारण स्पष्ट करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने वालों के खिलाफ यह उपवास, धरना करना था लेकिन अनूपपुर जिले में परिस्थिति कुछ ऐसी है धारा 144 प्रभावशाल है। जिससे धरना की अनुमति नहीं मिल पाई इसलिए पत्रकारों के माध्यम से संदेश देने के लिए पत्रकार वार्त्ता आयोजित की गई। पूरे भारत में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ के लिए एक दिवसीय उपवास, धरना का कार्यक्रम आयोजित था।
विपक्ष संसद को हाईजेक कर रही है लोकतंत्र को बाघित कर रही है संसद चलने नहीं दे रही है जिसे देश की जनता को बताना जरूरी है। भाजपा के सांसदो ने तो निर्णय लिया है कि एक माह संसद में कार्य विपक्षी हंगामे के कारण नहीं कर पाए तो अपना वेतन नहीं लेंगे पूरा वेतन भाजपा सांसदो ने सरेंन्डर कर दिया है। अपनी नैतिकता के आधार पर उन्होंने कहा कि हमने काम नहीं किया तो वेतन भी नहीं लेगे।
भाजपा सांसद ने बताया कि डॉ. भीमराव राम अंबेडकर की जयन्ती 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान संचालित होगा जिसमे 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल को उज्जवला पंचायत, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत अभियान, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला, एवं 5 मई को श्रमिक समाज के लिए कौशल विकास मेले का आयोजन।
भाजपा महामंत्री अजय प्रताप सिंह ने विपक्ष पर निशाना साघते हुए कहा कि सत्ता भोग की वजह से लोकतंत्र की हत्या कर दी है और हम उनके अपराध दुनिया के सामने लाने के लिए उपवास धरने का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिए जो पूरे भारत में किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य विधायक रामलाल रौतेल भाजपा नेता मनोज द्विवेदी एवं जिला मीडीया प्रभारी राजेश सिंह भी उपस्थित थे।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments