प्रियंका ने छै माह मे पाया तीसरा स्वर्ण पदक
अनूपपुर (अंचलधारा)
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अनूपपुर जिले की बेटियां मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश
में अपने नाम का डंका बजा रही है। हाल ही में जिले के पसान नगरपालिका की अध्यक्षता
श्रीमती सुमन गुप्ता की बेटी दीपाली गुप्ता ने बैंडमिंटन रैकिंग में इंडिया में 9वां
स्थान हासिल किया तब वहीं दूसरी तरफ डोला राजनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष
आधाराम वैश्य की बेटी मध्यप्रदेश को स्टांगमैन इंडिया लीग 2018 दिल्ली में आयोजित मुकाबले
में स्वर्ण पदक दिलाया है।
इस छोटी सी जगह से बाहर निकलकर प्रियंका वैश्य ने वह मुकाम
हासिल किया है जिसके लिए हर युवा सपने देखता है बीजेपी जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य की
पुत्री प्रियंका वैश्य ने मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाते हुए इस उपलब्धि के पीछे
अपने माता-पिता व भाई-बहन का सराहनीय योगदान बताया है। उन्होने कहा कि हमारे परिजन
हमारी इस उपलब्धि के पीछे सदैव हमारा साहस बढ़ाते रहे है। जिस कारण मैं इन उपलब्धियों
को हासिकल कर पायीं हूं। प्रियंका वैश्य ने स्ट्रांगमैन इंडिया लीग-2018 में मध्यप्रदेश
को स्वर्ण पदक दिलाया। दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में प्रियंका ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलोग्राम भारवर्ग
में स्वर्ण पदक जीता। इस इवेंट में रश्मि को रजत पदक से संतोश करना पड़ा। इस लीग में
देशभर से आए 100 और 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वता दें कि पिछले छः माह में प्रियंका
का यह तीसरा स्वर्ण पदक जीता है। प्रियंका वैश्य के स्वर्ण पदक जीतने पर अनूपपुर जिले
में खुशी की लहर है। अनूपपुर जिले की बेटी ने न की मध्यप्रदेश बल्कि दिल्ली में जाकर
स्वर्ण पदक हासिल किया है। अपने आप में इस जिले के लिए गौरव की बात है। उनकी इस उपलब्धि
पर सभी ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की है।
x
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
x
0 Comments