अनूपपुर (अंचलधारा)
दिनांक 24/03/18 को फरियादी राम गोपाल सोनी पिता लाल दास सोनी उम्र 45 साल बिहारी कालोनी अनूपपुर ने थाना कोतवाली अनूपपुर आकर रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान आदर्श मार्ग मे लालदास ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान ह!जहां एक लड़का आकर लॉकेट,अंगूठी, चेन टॉप्स ,दिखाने के लिए बोला जो पिठू बैग टांगे था जिसे फरियादी ने सोने के आभूषण दिखाएं तो 1 जोड कान का टॉप्स पसंद किया जिसकी कीमत 11000 थी! लड़के ने फरियादी को बोला कि उसके पास नगद पैसा नहीं है एक्सिस बैंक का चेक उसने फरियादी को दिया!फरियादी को विश्वास में लेकर हस्ताक्षर सहित चेक दिया गया!फरियादी ने लड़के का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दीपक कुमार राठौर पिता राजकरण राठौर उम्र 23 साल निवासी खाड़ा अनूपपुर का बताया था और फरियादी को अपने मोबाइल से खाते का बैलेंस एक्सिस बैंक का खाता दिखाकर विश्वास में लिया था!फरियादी बाथरुम चला गया था और बाथरूम करके वापस आया तो दीपक कुमार राठौर बोला कि मैं जा रहा हूं और दुकान से चला गया आधे घंटे बाद फरियादी अपना सामान चेक किया तो देखा कि उसने जो एक काले रंग का पर्स रखा था जिसमें सोने की अंगूठी 4.
3 नंग सोने के पेंडल बड़े , 1 जोड ,कान का टॉप्स, 2 सोने के लाकेट ,1 नग सोने की चेन जिसमें पेंडल लगा है उस काले रंग के बैग में रखा था जिसे दीपक कुमार राठौर लेकर चला गया था!फरियादी ने दीपक की बहुत तलाश की और बैंक में भी बैलेंस चेक करवाया तो बैलेंस नहीं था!दीपक फरियादी को धोखा देते हुए सोने के आभूषण चोरी करके ले जाने पर से अपराध क्रमांक 94/18 धारा 379,420 आईपीसी का प्रकरण आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! मुखबिर की सूचना पर आरोपी दीपक कुमार राठौर को पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपी ने जरूर स्वीकार किया और चोरी किए सभी सोने के आभूषण अपने घर में रखना बताया जिसके मेमोरेंडम के अनुसार सभी सोने के आभूषण जप्त किए गए और लगभग 1,50,000 के सोने के आभूषण जप्त किए गए हैं! और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है! पुलिस की सजग चुस्त और चौकन्नी कार्यवाही से अनूपपुर क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों में उत्साह एवं सुरक्षा तथा विश्वास की भावना बड़ी है यह कार्यवाही जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा ,एसडीओपी श्री उमेश कुमार गर्ग, के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली बीभेन्दु वेंकट टांडिया के साथ उपनिरीक्षक ए पी सिंह सूर्यवंशी प्रधान आरक्षक श्याम शुक्ला आरक्षक अब्दुल कलीम शैलेंद्र दुबे संजय लोधी शेख रशीद द्वारा की गई है!
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
x
0 Comments