अनूपपुर (अंचलधारा)
हनुमान जन्मोत्सव का भव्य पावन आयोजन 31 मार्च 2018, शनिवार को ग्राम सोनमौहरी के निधिनिकुंज
स्थित श्री संकटमोचनधाम में भक्त प्रवर श्री गोविन्द प्रसाद श्रीवास्तव के निवास में
श्रद्धा - विश्वास एवं भक्ति भाव के साथ, हनुमान जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से आयोजित
होगा । ज्ञातव्य है कि सतत हनुमान जयंती के कार्यक्रम का यह 20 वॉ वर्ष है । श्रद्धा-भक्ति, सोल्लासपूर्ण आनंद
और भगवत् भक्ति से परिपूर्ण इस विशिष्ट आयोजन में अत्याधिक संख्या में क्षेत्रीय श्रद्धालु
जन भक्तिभाव से सम्मिलित होते हैं।
श्री हनुमत जन्मोत्सव
महापर्व का कार्यक्रम प्रातः 5 बजे से शंख
शहनाई एवं नगाड़े की मंगल ध्वनि, से प्रारंभ होकर श्री श्री 108 श्री स्वामी उध्वानंद
जी महाराज मानस मराल यज्ञाचार्य के सानिध्य में श्री हनुमत लला का षोड्शोपचार पूजन
-अर्चन, ध्वजा पूजन के अलावा आरती का आयोजन होगा। इसके बाद इसी दिन प्रातः 8 बजे से
श्रीमहराज जी द्वारा श्री राम चालीसा, श्री हनुमान चालीसा, श्री सुन्दरकाण्ड का अनवरत
सस्वर पाठ परायण के साथ आरती की जय-जय कार होगी।
दोपहर 2.30 बजे से श्री हनुमतसहस्त्र नामों से
निरंतर हवन का कार्य प्राणी मात्र कल्याण के लिए चलता रहेगा। वही सायं 4 बजे से 7 बजे तक प्रसाद वितरण। रात्रि 7.30 से 10 बजे तक
मानस प्रवचन की रस वर्षा होगी। मानव प्रवचन के प्रवचनकर्ता पूज्यपाद धर्मगुरु श्री
उधवानन्द जी महाराज मानस मराल एवं श्रीयुत प्रकाश तिवारी मानस भ्रमर द्वारा होगा। अंत
में रात्रि 10 से 11 बजे तक भजन निशा का कार्यक्रम
श्री रामाधार श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति होगी।
एकादश महारूद्र जो
काल के भी महाकाल ,सकल गुणनिधान,बलबुद्धि वि़द्या में असीम और अतुलनीय है। वाणी के
द्वारा जिन्हें न तो तौला न ही आंका जा सकता है। परम दयालु करूणानिधान ,अनन्त महाप्रभु
की कृपा ,प्रेरणा एवं सम्बल स्वरूप जन-जन हितार्थ,सर्वजन
सुखार्थ,विष्व कल्याणार्थ इस कठोर कलिकाल के अधिपति ,त्रैलोक रक्षक सर्वश्रेष्ठ ,जागृत
देव श्री संकटमोचन ,हनुमतलला का जन्मोत्सव महापर्व श्रद्धा,विश्वास ,भक्ति के साथ सादर
आयोजित है। भगवत कृपा से परिपूर्ण बीसवें वर्ष का दिव्यता से युक्त जन्मोत्सव महापर्व
का दर्शन लाभ समस्त मनोरथ पूर्णकर्ता महारास है। इससे बड़ा जीवन का सौभाग्य और हो भी
क्या सकता है ? जीवन रूपी पारावार में भगवान श्री हनुमंत लाल का अर्चन -वन्दन मनन-उपासना
पतवार की भांति है जो हर भयंकर से भयंकर झंझावात से बचाकर सुरक्षित किनारे ले आती है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस महापर्व
के महापुण्य में समर्पित भाव से सहर्ष सपरिवार निर्धारित कार्यक्रमानुसार पधारें जिससे
भगवत सानिध्य की प्राप्ति हो ,सौभाग्य का अभ्युदय हो, जीवन को सार्थक करते हुए महापुण्य
के भागी बनें एवं हमें अनुगृहीत करने की महती कृपा करेंगे।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments