अनूपपुर (अंचलधारा) चचाई रोड स्थित देवी मढ़िया अनूपपुर
में शिवलिंग निर्माण के प्रणेता दद्दा जी परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री देव प्रभाकर
जी शास्त्री के दीर्घायु जीवन व उत्तम स्वास्थ्य हेतु असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण
एवं महारुद्राभिषेक के साथ ही महाआरती, कन्यापूजन व भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दद्दा शिष्य मण्डल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एड. के नेतृत्व
में 23 मार्च को मिट्टी पूजन एवं गोली काटने का कार्य देर रात्रि सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात् 24 मार्च को प्रातः 9 बजे से पार्थिव शिवलिंग
निर्माण के भक्तों की कतार देवी मढ़िया में लग गई जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा
लिया और शिवलिंग का निर्माण बड़े ही उत्साह के साथ किया।
पार्थिव शिवलिंग निर्माण के बाद पूरी विधि विधान से
पूजा अर्चना महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं पार्थिव शिवलिंग को वही देवी
मढ़िया स्थित तालाब में विसर्जित किया गया। कन्या पूजन के साथ ही विशाल भण्डारे का कार्यक्रम
आयोजित किया गया जिसमें काफी लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञातव्य हो कि पार्थिव शिवलिंग के प्रणेता परम पूज्य
गुरुदेव पंडित श्री देवप्रभाकर जी शास्त्री दद्दा जी का स्वाथ्य काफी दिनों से खराब
चल रहा है वो स्वास्थ लाभ ले रहे हैं लेकिन उनके शिष्य काफी चिन्तित हैं और वे उनके
शीघ् पूर्णतः स्वास्थ्य होने के लिए जगह - जगह एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं
महारुद्राभिषेक के साथ ही नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्यापूजन एवं भण्डारे का कार्यक्रम
आयोजित कर रहे है।
दद्दा जी शिष्य मण्डल के प्रमुख संतोष अग्रवाल एड. ने
एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण मे सभी सहयोगियो के प्रति आभार व्यक्त किया है जिन्होने
दद्दा जी के शीघ् स्वास्थ लाभ के लिए असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण मे प्रातः से
आकर सहयोग प्रदान किया।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments