राजनगर (अंचलधारा) जिले के
अंतिम छोर
में बसे
ग्राम पंचायत
डूमरकछार के
ग्राम पौराधार
में सरगुजिहा
दफाई में
संचालित शासकीय
प्राथमिक विद्यालय
में जागृति
महिला मंडल
हसदेव क्षेत्र
के महिलाओ
द्वारा विद्यालय
पहुंच आदिवासी
छात्र-छात्राओ
की सुविधाओ
को देखते
हुए सहयोग
प्रदान कर
सांकृतिक कार्यक्रमो
का आयोजन
किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जागृति महिला
मंडल की
अध्यक्ष सोनी
सिंह दीप
प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ
किया गया।
वहीं आयोजन
में छात्र-छात्राओ ने
महिला मंडल
की सदस्यो
को गुलाब
का फुल
देकर सम्मानित
किया। विद्यालयो
की मूलभूत
समस्याओ को
देखते हुए
महिला मंडल
द्वारा विद्युत
विहीन इस
विद्यालय में
विद्युतिकरण कराए जाने के साथ
ही दो
पंखे प्रदान
करने के
साथ पेयजल
व किताबें
ओर पेन
शिक्षा सम्बन्दित सामग्री
मिठाईयाँ प्रदान
की गई।
इस अवसर
पर जागृति
महिला मंडल
की अध्यक्ष
सोना सिंह
ने कहा
कि बच्चो
को अपने
माता पिता
कि बात
माननी चाहिये
सहित सदस्य
डॉ. पियूषआ
सोनवंशी ने
कहा की
बच्चो मे
मेर्को अपना
बचपन दीखता
है बच्चे
को अच्छी
तरह से
पडना चाहिये
ओर साथ
ही खेलना
भी चाहिए
, रेखा देवांगन,
पल्लवी नामजोशी,
रम्भा मिश्रा,
संयुक्ता नायक,
सोनाली चटोपाध्याय
सहित रामनगर
सबेरिया विजयनी
मुदुली,नए
कहा कि
बच्चे देस्श
का कल
है
सुनीता राय, उर्मिला दुबे, कमला
सहित सुमिता
प्रधान उपस्थित
रहीं।
0 Comments