Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अर्न्तराज्यीय बैकं व ए.टी.एम. डकैत गिरोह को बिजुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार : कई चोरियों का हुआ पर्दाफाश


 कट्टा, कारतूस, तलवार, मोबाईल एवं क्रियेटा कार जब्त
अनूपपुर (अंचलधारा) पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने पुलिस कन्ट्रोल रूम मे पत्रकार वार्ता आयोजित कर अर्न्तराज्यीय  बैक .टी.एम डकैत गिरोह को बिजुरी मे डकैती की योजना बनाने की मुखबिर की सूचनापर गिरफ्तार किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि शहडोल जोन के जिला डिण्डोरी, शहडोल एवं आसपास के जिलों में बैंकों की तिजोरी एवं .टी.एम. काटने की लगातार हो रही घटनाओं के कारण पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल आई.पी. कुलश्रेष्ठ द्वारा जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों की धरपकड़ एवं सखती से वाहन चेकिंग करने की हिदायत दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सुनील कुमार जैन द्वारा अनूपपुर जिले के समस्त थानों को पुलिस टीम बनाकर सख्ती से वाहन चेकिंग कर अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश जारी किये गये थे । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर अनूपपुर जिले के सभी थाना क्षेत्र में दिनांक 20.03.2018 को सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेंकंग लगाई गई थी थाना बिजुरी के थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने थाना स्टाफ सउनि आर0एन0 चौबे, सउनि आलोक सिंह, प्र0आर0 69 उमेश तिवारी, आर0 सुभाष महोबिया, आर0 राजकुमार मार्को के द्वारा ग्राम बैहाटोला टोलप्लाजा पर वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान थाना प्रभारी निरी0 महेन्द्र सिंह चौहान को रात्रि 0800 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि डोंगरिया नीतेश गोयनका के क्रेशर के पास 5-6 लोग खड़े हुए हैं जो बिजुरी सेन्ट्रल बैंक में डकैती डालने के बात कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक महेन्द्र सिंह द्वारा अपने स्टाफ की मदद से मुखबिर के बताये स्थान पर पैदल जाकर रेड किया तो 5 व्यक्ति आज रात में बिजुरी में सेन्ट्रल बैंक में तिजोरी काटकर डकैती डालने की योजना बना रहे थे, जिस पर पुलिस बल द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया तो 02 व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गये,

03 व्यक्ति पकड़े गये जिनमें से 01 व्यक्ति द्वारा अपना नाम सादिक खान पिता करामत अली, उम्र 36 वर्ष, नि0 ककराला, थाना अलापुर जिला बदायूं (0प्र0), 2- फईम खान पिता शमशेर खान उम्र 40 वर्ष नि0 ककराला, थाना अलापुर जिला बदायूं (0प्र0), 3- मो0 सलीम पिता मो0 नईमुद्दीन सिद्दीकी , उम्र 34 वर्ष, नि0 गुरपुरी थाना बिनावर जिला बदायूं, (0प्र0) हाल वेलकम कालोनी दिल्ली को पकड़ा गया पूछतांछ पर उनके द्वारा आज रात में सेन्ट्रल बिजुरी में तिजोरी काटकर डकैती डालने की तैयारी करना तथा आधी रात होने का इन्तजार करना बताते हुए पुलिस रेड के समय अकमल खान पिता मो0 रजा, उम्र 37 वर्ष निककराला, थाना अलापुर जिला बदायूं (0प्र0) आरिफ उर्फ रफीक खान उम्र 27 वर्ष नि0 सीमापुरी दिल्ली का मौका पाकर भाग जाना बताये पकड़े गये आरोपियों की तलाशी ली गई तो सादिक खान के पास एक 315 बोर का कट्टा एवं 04 315 बोर के जिंदा कारतूस तथा एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया दूसरे व्यक्ति फईम खान के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एवं 04 315 बोर के जिंदा कारतूस जप्त किये गये तथा कार लेकर भागने के प्रयास में पकड़े गये सलीम की तलाशी लिये जाने पर उसके पास से दो 315 बोर के जिंदा कारतूस तथा 01 लोहे की तलवार क्रियेटा कार में छिपाकर रखी हुई जप्त की गई कार के संबन्ध में पूंछताछ पर सलीम द्वारा वह कार 2017 में झिलमिला दिल्ली से चोरी करना बताने पर उसे भी जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर बिना नम्बरी देहाती नालशी अप0क्र0 0/18 धारा 399, 402 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर आरोपियों से पूछताछ की  गई तो उनके द्वारा काफी समय से बैंकों में तिजोरी .टी.एमकाटकर चोरी करना तथा दिनांक 15-16 दिसम्बर 2017 की रात पल्लेहार जिला अंगुल (उड़ीसा) में कॉपरेटिव बैंक की तिजोरी काटकर 8,00,000 रूपये की डकैती डालना, डकैती में जप्त की गई क्रियेटा कार का इस्तेमाल करना बताते हुए दिनांक 20-21 जनवरी 2018 की रात कस्बा बड़खेरा हाट जिला गुना 0प्र0 में एस0बी0आई0 बैंक की तिजोरी काटने का प्रयास करना फिर दिनांक 08-09 मार्च 2018 की रात सादिक खान, फईम खान, मो0 सलीम, टिन्नू उर्फ लईकूजमा, अकमल खान, आरिफ उर्फ रफीक खान, बाबू उर्फ कन्हैया मुसलमान तथा गुड्डू खान के साथ मिलकर करंजिया जिला डिण्डोरी 0प्र0 के पंजाब नेशनल बैंक का .टी.एम. काटकर 2,56,600 रूपया की डकैती डालना तथा लगातार दिनांक 11.03.2018 गोहपारू जिला शहडोल में सेन्ट्रल बैंक की तिजोरी काटने का प्रयास करना बताया आरोपियों द्वारा यह भी बताया गया कि इनके द्वारा अपने इन्हीं साथियों के साथ मिलकर मड़वास जिला सीधी के ग्रामीण बैंक में तिजोरी काटकर 10,00,000 रूपया नकद की डकैती डालना बताया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर सादिक मुसलमान, फईम खान एवं मो0 सलीम से करंजिया .टी.एम. से डकैती डाला गया जिसके 42,000 नगद बरामद किये गये हैं तथा मड़वास ग्रामीण बैंक डकैती में इस्तेमाल किया गया गैस कटर में लगने वाले आक्सीजन सिलेण्डर को तथा सब्बल आरोपियों के कब्जे से मनेन्द्रगढ़ (00) जंगल से जप्त किया गया है



                आरोपियों से गहराई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा वर्ष 2011 में चुरगलिया उत्तराखंड बैंक से 50,000 रूपया चोरी करना, वर्ष 2015 में तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले के गुरूवापल्ली से बैंक आफ बड़ौदा का लॉकर काटकर 37 किलो सोना चोरी करना तथा वर्ष 2017 में गुजरात के अंकलेश्वर के बड़ोदा ग्रामीण बैंक, वर्ष नवम्बर 2017 में महाराष्ट्र के समुद्रपुर जिला नागपुर के एस0बी0आई0 बैंक, जनवरी 2018 में उत्तराखंड के हल्दवानी के पास बैंक आफ बड़ोदा से तथा दिसम्बर 2017 में उड़ीसा के नयागढ़ जिले के दसपल्ला के बैंक ऑफ इण्डिया की तिजोरी काटना तथा माह मार्च 2018 में अम्बिकापुर के बरगॅंवा में भी बैक की तिजोरी काटने की घटनायें करना बताया गया है
             
   थाना बिजुरी निरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अपने थाना स्टाफ सउनि आर0एन0 चौबे, सउनि आलोक सिंह, प्रआ0 69 उमेष तिवारी, आर0 सुभाष महोबिया, आर0 राजकुमार मार्को के साथ पुलिस महानिदेषक शहडोल जोन आई.पी. कुलश्रेष्ठ, उप पुलिस महानिरीक्षक आर0 के0 अरूसिया के मार्गदर्षन में तथा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर सुनील कुमार जैन तथा अति0 पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के कुषल निर्देषन में विजय प्रताप सिंह अनु0अधि0 पुलिस कोतमा के कुषल नेतृत्व में अनूपपुर पुलिस द्वारा ‘‘अन्तर्राज्यीय बैंक .टी.एम. डकैत गिरोह ’’ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
                मामले की विवेचना में उनि0 अरविंद साहू, पी.एस.आई. सुमित कौषिक, सउनि अरविंद दुबे, सायबर सेल के प्र0आर0 प्रभात मिश्रा, प्रआर0 क्लेमेंल जॉन, आर0 अमित पटेल, आर0 सनत द्विवेदी, आर0 राहुल प्रजापति की भूमिका सराहनीय रही।
                                                          अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी




Post a Comment

0 Comments