Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बैंडमिटन खिलाड़ी दीपाली ने बनाया टॉप-10 में जगह बैडमिंटन एसोषिएसन ऑफ इंडिया ने जारी की सूची


अनूपपुर (अंचलधारा) जिले के पसान नगरपालिका की अध्यक्षा श्रीमती सुमन गुप्ता की पुत्री दीपाली गुप्ता ने वह मुकाम हासिल किया है जिस मुकाम को हासिल करने के लिए अच्छे-अच्छे को पसीना छूट जाता है लेकिन कड़ी मेहनत और लगन के आगे सब कुछ संभव है। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दीपाली गुप्ता ने जितना कठिन परिश्रम किया उतना ही उनके बढ़ते कदम को  उनके पिता राजू गुप्ता तथा माता सुमन गुप्ता ने पूरा समर्थन देते हुए कड़ी मेहनत और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा देते रहे। जिसका परिणाम रहा कि आज दीपाली गुप्ता ने बैडमिंटन एसोशियएसन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी की गई टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में भारतवर्श में 9वां स्थान हासिल किया है। इस बड़ी उपलब्धि की खबर मिलते ही समूचे क्षेत्र में हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया वहीं इस कामायाबी की खुषी को दीपाली और उनका परिवार एक-दूसरे से बांटते और आशीर्वाद लेते रहे। ज्ञातव्य है कि जिस दौर में दीपाली गुप्ता ने बैडमिंटन के खेल में कदम रखा उस समय अनूपपुर जिले का नया गठन हुआ था और इस जिले में उस समय बैंडमिंटन पंजीयन की संस्था यहां पर नहीं थी जिसके कारण दीपाली गुप्ता ने अपना पंजीयन छत्तीसगढ़ राज्य से कराकर खेलना शुरू किया। कई वर्षो से लगातार वे विभिन्न प्रदेशों में जाकर

अपने नाम का डंका बजा चुकी है पिछले दिनों उन्होने बिहार, उत्तरप्रदेष के अलावा अन्य कई राज्यों में स्टेट चैम्पियन का दर्जा हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा को उच्च शिखर पर कायम रखा। सीनियर बैच से खेलने वाले दीपाली गुप्ता ने अपने लक्ष्य के आगे किसी भी चुनौती को स्वीकार करने में पीछे नहीं रही है। एक छोटी सी जगह से उठकर भारत देश के उन तमाम बड़े-बड़े शहरों व प्रशिक्षणकर्ताओं के अधीन प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों को मात देकर टॉप-10 में स्थान बनाना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन चुनौती को स्वीकार करते हुए दीपाली ने अर्जुन की तरह उसी प्रकार अपना लक्ष्य को कायम रखा जिस तरह से अर्जुन ने मछली की ऑंख को अपना लक्ष्य बनाया था। निश्चित ही इस बड़ी कामयाबी के पीछे दीपाली के पिता राजू गुप्ता एवं माता सुमन गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा है। जिन्होने उनके बढ़ते कदम को हौसला दिया और उन्होने बैडमिंटन एसोशिएसन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी सूची में 9वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर सभी ने बधाई दी है।
                                                          अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी


Post a Comment

0 Comments