अनूपपुर (अंचलधारा)
भारतीय सिन्धु समाज एवं नवयुवक मण्डल ने श्री झूलेलाल जी (वरुण देवता) का 1068 वॉ जन्म
महोत्सव (नव वर्ष) बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।
सिन्धु समाज ने प्रातः
से ही अपने-अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर श्री आयोलाल झूलेलाल के कार्यक्रम चेट्रीचन्ड
महोत्सव को सपरिवार बड़ी धूम-धाम से मनाने के लिए प्रस्तावित सिन्धी धर्मशाला स्थल गुरुद्वारा
रोड में एकत्रित होकर वरुण देवता का पूजा पाठ कर विशेष लंगर का आयोजन किया जिसमें
सभी
को बैठाकर लंगर का प्रसाद ग्रहण कराया और
अपरान्ह कार्यक्रम स्थल से श्री झूलेलाल जी (वरुण देवता) की विशाल शोभायात्रा
निकाली गई जो कि पूरे नगर का भ्रमण कर सामतपुर तलाब मे समाप्त हुई।
शोभायात्रा का जगह
- जगह चाय बिस्कुट, पानी से स्वागत किया गया। लंगर के कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ ही
संतोष अग्रवाल
एड., भगवती शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, रामखेलावन राठौर नपाध्यक्ष,मंयक त्रिपाठी, सरदार
करतार सिंह, जीवेन्द्र सिंह, संजय सोनी ने भी शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भारतीय
सिन्धु समाज एवं नवयुवक मण्डल के लोग, अध्यक्ष गोपालदास जगवानी, सचिव तेजूमल भोजवानी
के साथ ही वासुदेव जगवानी करतार सिंह केवलानी, अमर केवलानी, भगवानदास, अनिल थावानी,
चौयतराम चंदवानी, दिलीप जगवानी, भीषमदास जगवानी, मोहन जगवानी, साजनदास केवलानी,मनीष
भोजवानी, तुलसी जगवानी, नीरज चंदवानी भोली, राकू जगवानी आदि उपस्थित रहे।
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
0 Comments