Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गुमास्ता एक्ट : नहीं हो रहा पालन


अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
जिला बनने की कुछ वर्षो बाद श्रम विभाग जगा और तेजी से गुमास्ता एक्ट लागू किया परिणाम यह हुआ कि जिला मुख्यालय में शनिवार को बाजार पूर्णतः बन्द होने लगा लेकिन विभाग की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि धीरे-धीरे अधिकांश दुकानें खुलने लगी जिससे लगता नहीं कि जिला मुख्यालय में गुमास्ता एक्ट लागू है।
जिला प्रशासन को चाहिए कि गुमास्ता एक्ट लागू कराने वाले विभाग को आदेशित, निर्देशित करें कि गुमास्ता एक्ट का शत - प्रतिशत पालन कराया जाए जिससे लोगों को गुमास्ता एक्ट की उपयोगिता  समझ में आए।
और जो भी गुमास्ता एक्त के पालन में लापरवाही कर रहा है सहयोग नहीं कर रहा है ऐसे लोगों पर चालानी कार्यवाही की जाए जिससे गुमास्ता एक्ट का पालन शत - प्रतिशत हो सके।

Post a Comment

0 Comments