अनूपपुर ब्यूरो/हिमांशू बियानी
भारत सरकार स्वच्छता के
लिए अनेको अभियान
चला रही है
लेकिन उस अभियान
में कुछ लोग
रोड़ा बन अभियान
को सफल नहीं
होने देना चाहते।
हाल ही में
नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत
जगह-जगह कचडा
एकत्रित करने के
लिए दो तरह
की पेटी लगाई
गई थी जिसमें
एक मे सूखा
तो दूसरे में
गिला कचड़ा डाला
था लेकिन सब्जी
मंडी में लगी
कचड़ा पेटी को
कुछ लोग ने
आग लगाकर अपनी
ओछी मानसिकता का
परिचय दे डाला।
नगर पालिका स्वच्छता के
लिए निरन्तर अभियान
चला रहा है
घर - घर
गाड़ी भेजकर कचड़ा
एकत्रित करने का
कार्य कर रहा
है और सड़कों
पर कचड़ा नहीं
तो इसके लिए
स्वच्छता पेटी लगवा
रही है लेकिन
कुछ लोग अभियान
की सफलता पर
प्रश्न चिन्ह लगाने के
लिए स्वच्छता पेटी
को ही आग
लगाकर काम तमान
कर रहे हैं
पुलिस ने पूरे
शहर में सी.टी.व्ही.
कैमरे लगाई है
जरूरत है कि
देखा जाए कि
आग लगाने वाले
हाथ कौन से
हैं।
0 Comments