Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दपूमरे की 124 ट्रेन 1 जनवरी से पुराने नंबरों से बिलासपुर रेल मंडल की 11 ट्रेन भी शामिल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों को दिनांक 01 जनवरी 2025 से कोविड के पूर्व के समय के नंबर के साथ चलाया जाएगा।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन सभी ट्रेनों को नार्मल किराया से फरवरी 2024 से ही चलाया जा रहा है।01 जनवरी 2025 से केवल इनका कोविड के पूर्व समय का वास्तविक नंबर यथावत किया जा रहा है।जिसमें बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन एवं सीआइसी रेल सेक्शन की 11 ट्रेन भी शामिल है।जो 1 जनवरी से अपने पुराने नंबर के साथ चलेगी।इन ट्रेनों से नॉर्मल किराया फरवरी 2024 से लिया जा रहा है।
    ट्रेन का नाम एवं नंबर इस प्रकार है-08269 चिरमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर 58221 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर,08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर 58222 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर,08739 शहडोल-
बिलासपुर मेमू स्पेशल 68739 शहडोल-बिलासपुर मेमू, 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल 68740 बिलासपुर-शहडोल मेमू, 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल 68747 बिलासपुर-कटनी मेमू, 08748 कटनी- बिलासपुर मेमू स्पेशल 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू, 08749 शहडोल-अंबिकापुर मेमू स्पेशल 68749 शहडोल-अंबिकापुर मेमू, 08750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू स्पेशल 68750 अंबिकापुर-शहडोल मेमू, 08757 मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मेमू स्पेशल 68757 मनेंद्रगढ़- अंबिकापुर मेमू, 08758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू स्पेशल 68758 अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू, 08759 अनूपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू स्पेशल 68759 अनूपपुर- मनेंद्रगढ़ मेमू प्रमुख है

Post a Comment

0 Comments