Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

संसदीय क्षेत्र में 13 भूमिगत खदाने सहित अन्य मांगों को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह कोयला मंत्री से मिली

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) शहडोल संसदीय क्षेत्र की ऊर्जावान सांसद हिमाद्री सिंह 18वीं लोकसभा में पहुंचने के बाद पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।उन्होंने रेल मंत्री के बाद प्रधानमंत्री फिर कोयला मंत्री से मुलाकात कर शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताए मंत्री के समक्ष रखी।
               शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने 9 अगस्त 2024 को नई दिल्ली मे कोयला एवं खान मंत्री जी.किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाक़ात कर शहडोल संसदीय क्षेत्र मे नीलामी के माध्यम से 13 भूमिगत खदाने जिन कंपनियों क़ो आवंटित की गई उन्हें जल्द से जल्द चालू करवाने हेतु,शहडोल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो मे संचालित कोयला खदानों मे भू अधिग्रहण अधिनियम के तहत भू आश्रित परिवारों क़ो मुआवजा व रोजगार दिलाये जाने हेतु एवं कोयला खदानों के उत्खनन पश्चात खाली जमीनों का विकास कार्यों मे इस्तेमाल करने हेतु आग्रह कर ज्ञापन सौपी।
     जिससे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं जैसे नगर विकास,प्रधानमंत्री आवास योजना,खेल मैदान,स्कूल,अस्पताल आदि के लिए खाली जमीनों का उपयोग किया जा सके और शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगो क़ो प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments