Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जब लोक सेवा प्रबंधक बनी शिक्षिका,चचाई स्कूल में उपस्थित होकर बच्चों को कराई पढ़ाई

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा  स्कूल चले हम व भविष्य से भेट कार्यक्रम 18 से 20 जून 2024 तक आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।उसी तारतम्य में कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ ने भी अनूपपुर जिला अंतर्गत भी स्कूल चले हम व भविष्य से भेट कार्यक्रम के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी जिला अंतर्गत एक कालखण्ड पढाने हेतु लगाई थी।
                            लोक सेवा जिला प्रबंधक डॉक्टर सोनू सिंह राजपूत ने शासन की मंशा अनुरूप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई में 19 जून 2024 को पहुंचकर शिक्षिका बनकर बच्चों को एक कालखण्ड पढ़ाई कराई। बच्चों ने नई शिक्षिका का स्वागत किया एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षा को गंभीरता के साथ सुना और समझा।
                           लोक सेवा जिला प्रबंधक डॉक्टर सोनू सिंह राजपूत अपनी ड्यूटी के अनुरूप विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों तथा छात्रों से संवाद किया और इसका प्रतिवेदन कलेक्टर अनूपपुर को प्रस्तुत किया।उन्होंने प्रतिवेदन में बताया कि कक्षा 6 से कक्षा 8 तक कुल 65 विद्यार्थी है, जिसमें केवल 06 बच्चे ही उपस्थित पाये गये।एच.एम.तथा तीन शिक्षक उपस्थित पाये गये।प्रयास अभ्यास पुस्तिकाएँ छात्राओं को वितरित किया गया है,शिक्षण सम्बन्धी अन्य पुस्तके वितरण हेतु शाला में उपलब्ध नहीं कराई गई है।
शिक्षकों द्वारा स्टॉफ रूम निर्माण की आवश्यकता बताई गई क्योंकि शाला में 3 कमरें तथा एच.एम.कक्ष ही हैं।शिक्षकों को एक स्टाफ रूम की आवश्यकता है।शाला मे शौचालय है किन्तु साफ-सफाई हेतु कर्मचारी नहीं है।शाला का हैण्डपम्प बिगड गया है सुधार की आवश्यकता है।किचन सेड हेतु लगाया गया समर्सियल पम्प खराब होने के कारण पानी टंकी में नहीं जा पाता।रामभगत प्रजापति लोक सभा चुनाव 2024 के दौरान निलम्बित होने से शाला में कोई भृत्य नहीं है।अन्य कर्मचारी को संलग्न करने हेतु निवेदन किया गया है।मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित होना पाया गया।

Post a Comment

0 Comments