Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नौसीखिए यूटीएस का प्रयोग करने वाले भी दे रहे अधिक किराया टिकट काउंटर नहीं हुए अपडेट विवाद की स्थिति

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) भारत सरकार रेल मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से ऑर्डिनरी ट्रेनों का किराया 50 किलोमीटर का 30 रुपए से घटाकर तत्काल प्रभाव से 10 रुपए कर दिया था। उसके बावजूद भी अनूपपुर जंक्शन में रेलवे टिकट काउंटर में 24 फरवरी को भी 10 की जगह 30 रुपए की टिकट ही दी जा रही थी।जब लोगों ने विवाद किया तो वहां से यह जवाब मिला कि उनके पास कोई भी ऐसा निर्देश अभी नहीं आया है और टिकट 10 की जगह 30 की ही जाती रही।
         जबकि यूटीएस में टिकट 10 की मिलने लगी लेकिन जो यूटीएस काफी समय से चला रहे हैं एवं नौसीखिए यूटीएस चलाने वाले लोग भी जब टिकट बनाते हैं तो टिकट 10 की जगह 30 की ही बनती है।वास्तविकता यह है कि ट्रेन टाइप वाले स्थान पर यूटीएस में मेल एक्सप्रेस ही ऊपर शो कर रहा है।जिससे यात्री ना समझ के कारण टिकट एक्सप्रेस की बना लेते हैं।जबकि रेलवे को चाहिए था की यूटीएस एप को अपडेट कर उसमें ऊपर मेल एक्सप्रेस की जगह ऑर्डिनरी आना चाहिए एवं लोगों को उस बात की ट्रेनिंग भी देना चाहिए कि इसमें तीन फंक्शन है।जब जिस ट्रेन में जाना हो उसे फंक्शन का उपयोग करें।
          जिसमें ऑर्डिनरी,मेल एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट तीन फंक्शन बने हुए हैं।लेकिन शो केवल एक ही फंक्शन हो रहा है वह है मेल एक्सप्रेस।इससे देखा जा रहा है कि जानकारी के अभाव में यूटीएस का प्रयोग करने वाले यात्री भी धोखा खा रहे हैं और उनकी टिकट भी 10 की जगह 30 की बन रही है।जबकि रेलवे को आदेश मिलते ही यूटीएस को सही अपडेट करना चाहिए एवं इसके साथ ही अपने रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर को भी पूरी तरह से अपडेट कर देना चाहिए जिससे यात्रियों को सही टिकट सही दर पर मिल सके।
                      23 फरवरी को आदेश जारी होते ही नगर के जागरूक नागरिक अरविंद बियानी ने रेल मंत्री,जनरल मैनेजर बिलासपुर,डीआरएम बिलासपुर को ट्वीट किया था तो वहां से जवाब आया था की क्रिस में अपडेट का कार्य चल रहा है एवं यूटीएस की टिकट मान्य है।लेकिन वास्तव में रेलवे ने सही अपडेट आज दिनांक तक नहीं किया जिससे यात्रियों को बेवजह ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments