Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर,शहडोल,उमरिया एवं बिजुरी के पुनर्विकास की 26 को आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) देश में रेल विकास के लिए किया जा रहे प्रयासों की महत्वपूर्ण कड़ी में 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
     इसमें बिलासपुर जोन के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के अनूपपुर,शहडोल,उमरिया एवं बिजुरी रेलवे स्टेशन शामिल है।इससे पहले अगस्त 2023 में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जा चुकी है।
                 बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक द्वारा इसके लिए स्टेशनों पर भी कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।मुख्य कार्यक्रम सूत्रों ने बताया की बिजुरी रेलवे स्टेशन पर होगा एवं अन्य स्टेशनों पर भी वर्चुअल माध्यम से बड़े स्क्रीन  में कार्यक्रम दिखाया जाएगा।
         बताया गया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काफी सुविधा रेलवे क्षेत्र में यात्रियों को मिल जाएगी जिसमें ओवरब्रिज,अंडरपास एवं तमाम तरह की लगभग 60 से 70 सुविधाए स्टेशन परिक्षेत्र में उपलब्ध कराई जाएगी जिसके तैयारी तेजी से चल रही है।

Post a Comment

0 Comments