Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अयोध्या धाम के लिए एसईसीआर चल रहा है आस्था स्पेशल ट्रेन टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी से होगी

 


अनूपपुर (ब्यूरो) भगवान श्री राम के प्रति आस्था को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) यात्रियों की भारी भीड़ को कम करने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।रेलवे के अनुसार टिकटों की बुकिंग केवल आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।जिसमें पहली ट्रेन नंबर 08213/08214 गोंदिया-अयोध्या धाम-गोंदिया आस्था स्पेशल 31 जनवरी एवं 25 फरवरी 2024 को एवं वापसी 2 फरवरी एवं 27 फरवरी 2024 को होगी।दूसरी ट्रेन नंबर 08203/ 08204 दुर्ग-अयोध्या धाम-दुर्ग आस्था स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी जो की दुर्ग से 4 फरवरी 2024 को जाएगी एवं वापसी 6 फरवरी 2024 को होगी। तीसरी ट्रेन नंबर 08201/08202 दुर्ग-अयोध्या धाम- दुर्ग आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 7 फरवरी एवं 28 फरवरी 2024 को जाएगी एवं 9 फरवरी एवं 1 मार्च को वापसी होगी।चौथी ट्रेन नंबर 08205/08206 रायपुर-अयोध्या धाम-रायपुर आस्था स्पेशल 14 फरवरी 2024 को जाएगी एवं 16 फरवरी 2024 को वापसी आएगी। पांचवी ट्रेन नंबर 08207/ 08208 बिलासपुर-अयोध्या धाम-बिलासपुर आस्था स्पेशल दिनांक 18 फरवरी 2024 को जाएगी एवं 20 फरवरी 2024 को वापसी आएगी।छठवीं ट्रेन नंबर 08211/ 08212 अनूपपुर'अयोध्या धाम-अनूपपुर आस्था स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी 2024 को जाएगी एवं 23 फरवरी 2024 को वापसी आएगी।
         ट्रेन के स्टॉपेज अनूपपुर,शहडोल एवं उमरिया में दिए गए हैं।ट्रेन अनूपपुर से शाम 17.40 पर, शहडोल से 18.30 पर एवं उमरिया से 19.44 पर अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।वही वापसी में यह ट्रेन उमरिया 08.36 पर,शहडोल 09.45 पर एवं अनूपपुर 10.57 पर आएगी।
                               समाचार लिखे जाने तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधिकृत घोषणा अभी बाकी है।वही विस्तृत डिटेल का पत्र तेजी से वायरल हुआ है जिसमें सभी ट्रेनों का उल्लेख किया गया है।

Post a Comment

0 Comments