(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) भोपाल में आयोजित युवा उत्सव समारोह में जिले के कई युवाओं का राष्ट्रीय उत्सव के लिए चयन हुआ है जिसमें संतोष कोल का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव 2024 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है वह 12 जनवरी को नासिक महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व फोटोग्राफी के लिए करेंगे।इससे पहले 2 और 3 जनवरी को रविद्र भवन भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में संतोष कोल ने अनूपपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।जिसके लिए उन्हें 10 हजार रूपये और शील्ड से सम्मानित किया गया।वही जिले की एक अन्य प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में एकल लोक नृत्य में कुमारी कृतिका द्विवेदी,दीपक साहू,रिचा मिश्रा,राजन सोनी, चंदन लालपुरी इन सभी का दल
दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतिभागी हुए सम्मानित
प्रतिभागी हुए सम्मानित
शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव रविंद्र भवन भोपाल में दिनांक 2 जनवरी 2024 से 3 जनवरी 2024 तक हुआ है।इसमें अनूपपुर जिले से फोटोग्राफी में संतोष कोल का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए हुआ है।राष्ट्रीय स्तर पर चयनित संतोष कोल के सफलता में उनके फोटोग्राफी सहयोगी मोहन सिंह गौड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।संतोष कोल एवं साथी को 10000 का चेक,वही एकल लोक नृत्य के प्रतिभागी कृतिका द्विवेदी और उनकी टीम को द्वितीय पुरस्कार के लिए 6000 का चेक दिया गया।एवं प्रथम पुरस्कार में ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया।
भोपाल रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव,उपसंचालक वाणी साहू एवं एम,के धौलपुरी उपसंचालक संभागीय खेल अधिकारी रीवा,राजेश शाक्य जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी धार एवं रुबिका दीवान इन सभी वरिष्ठ खेल में युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा रविंद्र भवन में प्रथम एवं द्वितीय आने पर इनको सम्मानित किया गया।
भोपाल रविंद्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव,उपसंचालक वाणी साहू एवं एम,के धौलपुरी उपसंचालक संभागीय खेल अधिकारी रीवा,राजेश शाक्य जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी धार एवं रुबिका दीवान इन सभी वरिष्ठ खेल में युवा कल्याण अधिकारियों द्वारा रविंद्र भवन में प्रथम एवं द्वितीय आने पर इनको सम्मानित किया गया।
इनकी रही
महत्वपूर्ण भूमिका
इन प्रतिभागियों के साथ राज्य स्तर में अच्छा प्रदर्शन करवाने में दल मैनेजर के रूप में दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर नेशनल ट्रेनर स्टेट रेफरी मध्यप्रदेश मेडल दिलवाले में अहम भूमिका रही है। इन सभी प्रतिभागियों एवं दल मैनेजर को अनूपपुर जिले के प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिवकुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
सफल प्रतियोगियों
का हुआ स्वागत
2 और 3 जनवरी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सफलता अर्जित कर जिला खेल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे।जहां उनका पुरे जोश के साथ जिला वालीबाल संघ अनूपपुर के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,सचिव एवं जिला कोच रामचंद्र यादव के द्वारा मिठाई खिलाकर इनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल विभाग कल्याण अधिकारी अनूपपुर शिवकुमार सिंह ने प्रतियोगियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हमारे अनूपपुर जिले की प्रतिभा 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के नागपुर में जाएगी एवं वहां भी अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान ले आने में कामयाब होंगे।आप हमेशा सभी प्रतिभागी एवं दल मैनेजर बधाई के पात्र हो।निश्चित ही अच्छी सफलता ही आदमी को एक महान बनाती है और एक अच्छे पुरुष में एक अच्छा विचार एवं निखार ले आती है और आदमी एक अच्छा नागरिक बनकर भारत देश को आगे बढ़ाने में कामयाब होते है।रिचा मिश्रा के पति अमरनाथ मिश्रा का इस युवा उत्सव में इनको आगे बढ़ाने में इनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
0 Comments