Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोल विकास अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने लिखा कलेक्टर को पत्र,वर्षों से संलग्न शिक्षकों को विद्यालयों में भेजें वापस

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) मध्यप्रदेश कोल जनजाति प्राधिकरण अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर के पचरीपानी,लखनपुर एवं अगरियानार में संचालित प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालय, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए अध्यनरत छात्र-छात्राओं से अध्यापन कार्य के संबंध में चर्चा की। 
                    उन्होने बच्चों को पूरे लगन से अध्यापन कार्य करने की बात कही।इस दौरान ग्राम पंचायत लखनपुर सरपंच रामकुमार कोल द्वारा प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में पदस्थ गंगा प्रसाद रौतेल एवं धर्मेंद्र प्रसाद शाक्यवार, माध्यमिक विद्यालय अगरियानार में पदस्थ विज्ञान शिक्षक राजकुमार सिंह के विगत कई वर्षों से जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित एसडीएम एवं कलेक्टर कार्यालय में सलंग्न होने के कारण विषय विशेषज्ञ विज्ञान संकाय के शिक्षक के अभाव में दोनों स्थानों के छात्र -छात्राओं को गणित,विज्ञान जैसे विषयों का गहन तौर पर अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है।  
                      प्राथमिक विद्यालय लखनपुर में पदस्थ गंगा प्रसाद रौतेल जो विगत 8 वर्ष से अधिक समय से एसडीएम कार्यालय अनूपपुर में सलंग्न होने के कारण प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए शिक्षकों की कमी होने माध्यमिक विद्यालय लखनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय अगरियानार के एक-एक शिक्षक निरन्तर बीएलओ का कार्य देखने के कारण अध्यापन कार्य प्रभावित होने पर श्री रौतेल से वर्षों से संलग्न शिक्षकों का  सलंग्नीकरण समाप्त करते हुए मूल पद स्थापना स्थल पर वापस भेजे जाने हेतु पत्र लिखा है।
            सरपंच ने बताया कि पूर्व में भी जिला प्रशासन को पत्र लेख कर शिक्षकों को वापस किए जाने की अपेक्षा की गई किंतु वर्तमान समय तक संलग्न शिक्षक वापस नहीं आ सके हैं।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्री रौतेल ने अनूपपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर संलग्नीकरण समाप्त करते हुए शिक्षकों को विद्यालय में वापस किए जाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments