अयोध्या सुबह 10.35
पर वापसी रात्रि 19.35 पर मिलेगी
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंचलधारा) बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के अंतर्गत एकमात्र साप्ताहिक ट्रेन 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अयोध्या रामलला दर्शन के लिए थी।इसके अलावा अयोध्या जाने के लिए प्रयागराज से अन्य ट्रेन से जाने की सुविधा थी।
जिसको देखते हुए नगर के जागरूक नागरिक एवं पत्रकार अरविंद बियानी ने 31 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री,रेल मंत्री,रेल मंत्रालय,बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक,बिलासपुर रेल प्रबंधक से ट्वीट के जरिए एवं अनेकों समाचार पत्रों में समाचार के जरिए मांग की थी की दुर्ग से नौतनवा चल रही ट्रेन को नियमित किया जाए या फिर कोई नई ट्रेन चलाई जाए,जिससे रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या तक पहुंचा जा सके।
जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री,रेल मंत्री ने विशाखापट्टनम से गोरखपुर वाया अयोध्या सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाने का फैसला लिया।जिनकी समय-सारणी घोषित कर दी गई।ट्रेन कब से चलेगी इसकी घोषणा भी शीघ्र हो जाएगी।
उत्तर रेलवे ने यह ट्रेन चलाने का फैसला किया।बताया गया कि ट्रेन नंबर 02803/02804 विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम के मध्य ट्रेन का संचालन किया जाएगा।ट्रेन विशाखापट्टनम से सप्ताह में 2 दिन रविवार एवं बुधवार को चलेगी एवं गोरखपुर से भी सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।
जिसको देखते हुए नगर के जागरूक नागरिक एवं पत्रकार अरविंद बियानी ने 31 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री,रेल मंत्री,रेल मंत्रालय,बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक,बिलासपुर रेल प्रबंधक से ट्वीट के जरिए एवं अनेकों समाचार पत्रों में समाचार के जरिए मांग की थी की दुर्ग से नौतनवा चल रही ट्रेन को नियमित किया जाए या फिर कोई नई ट्रेन चलाई जाए,जिससे रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या तक पहुंचा जा सके।
जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री,रेल मंत्री ने विशाखापट्टनम से गोरखपुर वाया अयोध्या सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाने का फैसला लिया।जिनकी समय-सारणी घोषित कर दी गई।ट्रेन कब से चलेगी इसकी घोषणा भी शीघ्र हो जाएगी।
उत्तर रेलवे ने यह ट्रेन चलाने का फैसला किया।बताया गया कि ट्रेन नंबर 02803/02804 विशाखापट्टनम-गोरखपुर-विशाखापट्टनम के मध्य ट्रेन का संचालन किया जाएगा।ट्रेन विशाखापट्टनम से सप्ताह में 2 दिन रविवार एवं बुधवार को चलेगी एवं गोरखपुर से भी सप्ताह में 2 दिन बुधवार एवं शनिवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर- 02803
विशाखापट्टनम-गोरखपुर
विशाखापट्टनम-गोरखपुर
यह ट्रेन विशाखापट्टनम से रात्रि 22.20 पर चलकर दूसरे दिन बिलासपुर 14.40-14.55,अनूपपुर 17.38-17.40, शहडोल 18.28-18.30,उमरिया 19.42-19.44,कटनी 22.00-2205,प्रयागराज 06.10'06.40 होते हुए अयोध्या सुबह 10.35 बजे पहुंचेगी वहां से 11.00 बजे प्रस्थान कर 15.30 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 02804
गोरखपुर-विशाखापट्टनम
गोरखपुर-विशाखापट्टनम
वही यह ट्रेन गोरखपुर से रात्रि 15.35 पर प्रस्थान कर अयोध्या 19.35-19.55,प्रयागराज 23.35-00.05,कटनी 07.20-07.25,उमरिया 08.36-08.38,शहडोल 09.46- 09.48,अनूपपुर 11.00-11.02, बिलासपुर 14.50- 15.05 प्रस्थान कर विशाखापट्टनम 09.15 पर पहुंचेगी।
0 Comments