Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अमरकंटक में पुराने व्यू प्वाइंट पर निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने से वहां जाना किया गया प्रतिबंधित

 


अनूपपुर (ब्यूरो) मैंकल पर्वत पर स्थित प्राकृतिक एवं नैसर्गिक भव्यता से परिपूर्ण पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमुड़ा मे आवश्यक सौंदरीकरण कार्य तथा क्षतिग्रस्त व्यू प्वाइंट के स्थान पर ग्लास कैंटीलीवर सनराइज व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

            निर्माण कार्यों को दृष्टिगत रख पुराने व्यू प्वाइंट पर निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने से वहां जाना प्रतिबंधित किया गया है।मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 73 लाख की लागत से सोनमुड़ा स्थिति वर्तमान क्षतिग्रस्त सनराइज व्यू प्वाइंट को तोड़कर ग्लास कैंटीलीवर सनराइज व्यू प्वाइंट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है।

                सोनमुड़ा व्यू प्वाइंट तक पहुंच मार्ग पाथवे की क्षतिग्रस्त रेलिंग का मरम्मतीकरण एवं अनियंत्रित पानी के बहाव से हो रहे कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल, आरसीसी ड्रेन,गेबियन स्ट्रक्चर,बोल्डर अप्रोन का कार्य नगर परिषद अमरकंटक द्वारा 41 लाख की लागत से प्रारंभ कर दिया गया है।

    उक्ताशय की जानकारी नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते एवं उपयंत्री देवल सिंह ने दी है।

Post a Comment

0 Comments