Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विकसित भारत संकल्प यात्रा में.............

 

वंचित हितग्राहियों को 
लाभान्वित करने हो रही कार्यवाही
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उसे लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।यह यात्रा 22 दिसंबर को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत देवरी तथा अमलई, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बरबसपुर तथा केल्हौरी, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत रेउसा तथा गोड़ारू, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत सरई तथा तरंग पहुंची जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
                इस अवसर पर शासन के विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से उनके जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव साझा किए गए। 
      इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा केन्द्र सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील पात्र हितग्राहियों से की गई।साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। 
     शासन की विविध योजनाओं के तहत वंचित हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभ दिलाने की कार्यवाही की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments