Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एसईसीआर मजदूर कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक रेलवे महाप्रबंधक के साथ प्रारंभ, कई मुद्दों पर अहम फैसले

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बिलासपुर जोन के रेल कर्मचारियों के समस्याओं व रेल और कालोनी के विकास के मुद्दे को लेकर रेल महाप्रबंधक बिलासपुर आलोक कुमार के निर्देश पर एकलौती मान्यता प्राप्त रेल संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के साथ रेल प्रशासन के दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र पी एन एम बैठक 02 व 03 नवंबर को रेल महाप्रबंधक बिलासपुर के सभागार में प्रथम दिवस 40 मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बिलासपुर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं कर्मचारी पक्ष की ओर से मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों के समस्याओं को उठाया गया।बैठक में मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के मंडल समन्वयक नागपुर पीताम्बर लक्ष्मीनारायण,बिलासपुर मंडल समन्वयक बी. कृष्ण कुमार,रायपुर मंडल समन्वयक डी.विजय कुमार , मजदूर कांग्रेस केन्द्रीय नेता डी.के.स्वाइन,विजय अग्निहोत्री, लक्ष्मण राव,भीमराव बोदलकर,एस.के.एम.पटनायक,इंदल दमाहे,राज कुमार सांडे आदि उपस्थित रहे।03 नवंबर को रेल महाप्रबंधक बिलासपुर के मुख्य अतिथि में बिलासपुर जोन के रेल कालोनी के विकास व रेल कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा होगी।

Post a Comment

0 Comments