Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल सुहागिनों ने करवा चौथ की पूजा के बाद पतियों व मतदाताओं से की वोट करने की अपील

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बुधवार को सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ में निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लम्बी आयु की कामना करने के साथ ही मतदाता जागरूकता का अनूठी मिशाल प्रस्तुत की।सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ के चांद और पति को देखने वाली चलनी में मतदाता जागरूकता का संदेश देते सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो स्टीकर लगाकर पतियों से मतदान करने की अपील की गई।पतियों ने भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए औरों को प्रेरित करने के साथ ही स्वयं भी वोट करने का संकल्प व्यक्त किया गया। 
            मतदाता जागरूकता की यह पहल महिलाओं और उनके पतियों ने सोशल मीडिया में भी जारी करते हुए सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।मतदाता जागरूकता की इस अनूठी पहल की अगुवाई हर्षिता आदर्श दुबे,आकांक्षा मनोज शुक्ला,विधि शर्मा सहित अन्य महिलाओं द्वारा किया गया।हर्षिता आदर्श दुबे ने इस अवसर पर सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था में मिले अमूल्य मताधिकार का प्रयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान तिथि 17 नवम्बर 2023 को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्र पहुंचकर करने की अपील की गई।विधि शर्मा ने कहा कि मतदान जिम्मेदारी के साथ ही हमारा कर्तव्य है।सभी मतदाता वोट देकर प्रजातांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाए।आकांक्षा मनोज शुक्ला ने शत-प्रतिशत मतदान के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व को मनाने की अपील मतदाताओं से की गई।

Post a Comment

0 Comments