Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल से नहीं बिकेगी शराब,अवैध शराब बिक्री पर रहेगी जिला प्रशासन की नजर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा चुनाव के दौरान अंग्रेजी एवं देशी शराब की बिक्री नहीं होगी।ऐसे में शराब के शौकिनों के लिए मुश्किलें होनी तय है।यह बिक्री आज 15 नवंबर बुधवार शाम 6 बजे से बंद रहेगी। 17 नवंबर को वोटिंग होना है, वोटिंग समाप्ति के बाद ही बिक्री शुरू हो सकेगी। 
         इसके निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने दिए हैं।संबंधित विभागों से पालन कराने को भी कहा है।इस दौरान अवैध शराब बेचने वालों पर सख्त नजर रहेगी।किसी भी तरह के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही होगी।जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को मतदान है।इससे पहले 15 नवंबर बुधवार को शाम 6 बजे से शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक शराब पर प्रतिबंध लगाया है।इस दौरान सभी शराब दुकानों,रेस्टोरेंट बार, होटल में क्रय-विक्रय एवं प्रदाय पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह तीन दिसंबर को मतगणना वाले पूरे दिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

Post a Comment

0 Comments