Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए एडीजीपी शहडोल डी.सी.सागर के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

 अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी.सागर,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पंवार, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा,थाना प्रभारी राजेंद्रग्राम उपनिरीक्षक प्रवीण साहू  एवं सशस्त्र सीमा बल (यसयसबी)के इंस्पेक्टर जी.डी.सतीश लाल के नेतृत्व में अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा के संवेदनशील और वल्नरेबल मतदान केन्द्रों वाले गांवो में फ्लैग मार्च निकालते हुए एरिया डोमीनेशन किया गया। 
             थाना राजेंद्रग्राम क्षेत्रांतर्गत राजेंद्रग्राम,करगी आदि स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया।उक्त फ्लैग मार्च में सशस्त्र सीमा बल की कंपनियां एवं थाना का पुलिस बल शामिल रहा।अनूपपुर पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल(यसयसबी)के द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया गया। 
              इस दौरान उपस्थित लोगों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल ज़ोन एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सीबीजील एप के संबंध में जानकारी दी गई।एप को मोबाइल पर इंस्टाल कर एप में रजिस्ट्रेशन करने हेतु जानकारी दी गई।यदि कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा डालता है,तो उसकी फोटो,वीडियो और ऑडियो रिकार्ड कर इस एप पर पोस्ट कर सकते हैं।जिससे सीबीजील के कंट्रोल रूम से फ्लाइंग स्कॉट आपके चुनाव संबंधी शिकायत की जांच के लिए रवाना होकर शिकायत पर समुचित वैधानिक कार्यवाही के लिए आपकी सेवा में हाजिर हो जायेगी। 
             पुलिस प्रशासन और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आपकी सुरक्षा में तैनात व मुस्तैद है।साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने स्लोगन संविधान का मैं हूँ नायक, मेरा वोट बने निर्णायक।से लोगों को वोट निर्भीकता से देने हेतु प्रेरित किया।अनूपपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि दिनांक 17/11/2023 को निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Post a Comment

0 Comments