Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जं.स्टेशन में बने वाशिंग पिट जिससे ट्रेनों का हो सके यहां से संचालन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) वॉशिंग पिट का निर्माण अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में होना आवश्यक है।अनूपपुर के पूर्वी एवं पश्चिमी छोर पर रेलवे की काफी खाली जगह है जहां पर वाशिंग पिट का निर्माण कराया जा सकता है।
        वाशिंग पिट के निर्माण होने से जंक्शन स्टेशन से कई ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है।ट्रेनों की धुलाई,सफाई एवं पानी भरने की व्यवस्था होने लगेगी।जिससे ट्रेनों का विस्तार अनूपपुर जंक्शन तक हो जाएगा।
      आवश्यकता है कि जनप्रतिनिधि सांसद इस और अपनी नजरे इनायत करें एवं जंक्शन स्टेशन के महत्व को देखते हुए वाशिंग पिट के निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल करें।जिससे इसका निर्माण किया जा सके।रेलवे को इसके लिए जितने जमीन की आवश्यकता होगी वह पूर्व एवं पश्चिम दिशा में रेलवे को उपलब्ध है।देखना है आने वाले दिनों में जनप्रतिनिधि इस दिशा में क्या कदम उठाते हैं।

Post a Comment

0 Comments