Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे ने जताया गहरा खेद बिलासपुर- शहडोल मेमू ट्रेन को लेकर दिया जवाब

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) बिलासपुर रेल मंडल द्वारा संचालित ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए वरदान थी।लेकिन कुछ समय से उस ट्रेन को प्रतिदिन निरस्त किए जाने की जानकारी दी जाती रही। जिसके कारण ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर ट्रेन भी प्रतिदिन निरस्त रहती थी।जिसके कारण डेली अप डाउन करने वाले,छात्र-छात्राओं,व्यापारियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
             जिसको लेकर जागरूक नागरिक अरविंद बियानी ने ट्विटर एवं रेल मदद एप के माध्यम से रेलमंत्री,जी.एम., डीआरएम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर को शिकायत प्रेषित की।जिस पर रेलवे ने रेल मदद एप के माध्यम से ट्रेन संख्या-08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू ट्रेन को लेकर यह स्पष्टीकरण दिया की रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के कारण असुविधा के कारण रद्द कर दी गई हैं इसके लिए गहरा खेद है।
                   ज्ञातव्य हो कि मेमू ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों की सवारी के लिए वरदान थी।लेकिन उनकी सुविधा भी रेलवे ने छीन ली।जहां बिलासपुर से शहडोल तक सभी स्टेशनों पर रुकते हुए ट्रेन जाती थी एवं शहडोल से बिलासपुर के मध्य सभी स्टेशनों पर रुकते हुए जाती थी।जिसे रेलवे ने बंद कर गरीब यात्रियों के साथ खिलवाड़ किया है।
                  शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, जोनल मेंबर एवं डीआरयूसीसी मेंबरों को इस मेमू ट्रेन का संज्ञान तत्काल लेना चाहिए और ट्रेन को जनहित में तत्काल प्रारंभ कराना चाहिए।यह पूर्व से चालू ट्रेन थी इससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होगा।देखना है सांसद एवं मेंबर कितनी जल्दी मेमू ट्रेन को,गरीबों की ट्रेन को पटरी पर लाने में सफल हो पाते हैं।

Post a Comment

0 Comments