Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आपराधिक तत्वों,मदिरा जप्ती,मोटरयानों के विरूद्ध एवं एसएसटी,एफएसटी ने की जप्ती की कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निर्वाचन शांतिपूर्ण,स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने की दृष्टि से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशानिर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचरण संहिता 9 अक्टूबर से प्रभावशील होने से आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। 

दीवार लेखन,पोस्टर,बैनर को 
हटाने की गई प्रभावी कार्यवाही


विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने से जिले के 86-कोतमा, 87-अनूपपुर एवं 88-पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से 3005 दीवार लेखन,1031 पोस्टर,855 बैनर एवं 1317 अन्य सामग्री को सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्तियों से हटाया गया है।यह कार्यवाही म.प्र.सम्पत्ति विरूपण अधिनियम 1994 की धारा 3 अनुसार की गई है। 

असामाजिक एवं आपराधिक 
तत्वों पर की गई प्रभावी 
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही


जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व के जाति, धार्मिक,राजनैतिक या सामाजिक विवादों में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध भी प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दण्ड प्रक्रिया संहिता के 110, 151, 107/116 के तहत की गई है।दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 110 के कुल दर्ज 552 प्रकरणों में से 473 पर प्रारंभिक व 382 पर बाउन्डओवर की कार्यवाही व 199 पर अंतिम बाउन्डओवर की कार्यवाही की गई है। इसी तरह धारा 151 के कुल दर्ज प्रकरण 332 के विरूद्ध 288 पर प्रारंभिक तथा 275 पर बाउन्डओवर, 48 पर अंतिम बाउन्डओवर की कार्यवाही की गई है। धारा 107/116 के दर्ज कुल 9 हजार 409 प्रकरणों में 6 हजार 574 प्रारंभिक आदेश के विरूद्ध 5 हजार 128 पर बाउन्डओवर तथा 1352 पर अंतिम बाउन्डओवर की कार्यवाह की गई है। इस तरह जिले में दर्ज 10 हजार 323 प्रकरणों में से 7 हजार 335 पर प्रारंभिक, 5 हजार 785 पर बाउन्डओवर एवं 1 हजार 599 पर अंतिम बाउन्डओवर की कार्यवाही की गई है।
 
आबकारी विभाग द्वारा 
मदिरा जप्ती की कार्यवाही


मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित जिले में आबकारी विभाग द्वारा 318.08 लीटर देशी हाथ भट्ठी अनुमानित बाजार मूल्य 50 हजार 945 रुपये तथा 48.21 लीटर विदेशी मदिरा एवं बियर अनुमानित बाजार मूल्य 30 हजार 355 रुपये, लाहन 3310 कि.ग्रा.अनुमानित बाजार मूल्य 3 लाख 31 हजार रुपये की प्रगामी जप्ती की गई है। इस तरह कुल 4 लाख 12 हजार 300 रुपये की प्रगामी अनुमानित मूल्य की जप्ती की गई है। 

मोटरयानों के विरूद्ध 
की गई प्रभावी कार्यवाही


विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मोटरयानों से संबंधित विभिन्न अपराधों में कार्यवाही की गई है।जिसके तहत अनाधिकृत रूप से हूटर,सायरन धारण किए 6 मोटरयानों के विरूद्ध कार्यवाही कर 3 हजार रुपये तथा निर्धारित स्वरूप में 7 मोटरयानों पर रजिस्ट्रेषन प्लेट नही लगाए जाने पर 3500 रुपये की तथा मोटरयान अधिनियम 1988 के अन्य धाराओं पर 15 वाहनों पर कार्यवाही कर 13 हजार 500 रुपये की जुर्माना कार्यवाही की गई है। इस तरह 29 चालान प्रकरणों से 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। 

एसएसटी, एफएसटी ने 
की जप्ती की कार्यवाही


विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले के निगरानी दलों एसएसटी, एफएसटी द्वारा चेकपोस्ट में सघन जांच की कार्यवाही लगातार जारी है। जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू होने से 27 अक्टूबर 2023 तक 15 लाख 60 हजार 950 रुपये की धनराशि तथा 62 हजार 480 रुपये की चांदी की जप्ती के साथ ही 15 हजार गन टाईप लाईटर, 30 हजार टूबैको पाईप, 320 बोरी चावल की जप्ती की गई है।

Post a Comment

0 Comments