(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिलाअधिवक्ता संघ अनूपपुर के निर्वाचन अधिकारी दुर्गेंद्र सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया की जिला अभिभाषक संघ अनूपपुर हेतु अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु एक-एक पद का निर्वाचन जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक होना है के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।
उक्त सभी पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व जमा करने कि आज आखिरी तिथि 30/10/2023 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी पदो हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की जाँच उपरांत वैध पाये गये नाम निर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन दिनांक 30/10/2023 को शायं 4 से 5 बजे किया जावेगा।उक्त सभी पदों हेतु वैध नाम निदेशन पत्रो की वापसी एवं अंतिम प्रकाशन दिनांक 31/10/2023 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं उसी दिनांक को शाम 4 बजे समस्त अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन के अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।उक्त सभी पदो हेतु (आवश्यक होने पर) मतदान दिनांक 06/11/2023 को जिला अभिभाषक कक्ष अनूपपुर में समय सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक होगा एवं उसी दिनांक को शाम 4 बजे से मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किये जावेगे।
उक्त सभी पदो का निर्वाचन स्टेट बार काउन्सिल आफ म.प्र.के द्वारा जारी बायलाज ( दिशा निर्देश) एवं वोटर लिस्ट के अनुसार किया जा रहा है।तथा उक्त निर्वाचन संबंधी नियम एवं शर्ते पृथक से जिला अभिभाषक संघ के कक्ष के नोटिस बोर्ड मे चस्पा है व निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त भी किया जा सकता है।
उक्त सभी पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व जमा करने कि आज आखिरी तिथि 30/10/2023 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि उक्त सभी पदो हेतु प्राप्त नाम निर्देशन पत्रो की जाँच उपरांत वैध पाये गये नाम निर्देशन पत्रों की सूची का प्रकाशन दिनांक 30/10/2023 को शायं 4 से 5 बजे किया जावेगा।उक्त सभी पदों हेतु वैध नाम निदेशन पत्रो की वापसी एवं अंतिम प्रकाशन दिनांक 31/10/2023 दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक एवं उसी दिनांक को शाम 4 बजे समस्त अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन के अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा।उक्त सभी पदो हेतु (आवश्यक होने पर) मतदान दिनांक 06/11/2023 को जिला अभिभाषक कक्ष अनूपपुर में समय सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक होगा एवं उसी दिनांक को शाम 4 बजे से मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किये जावेगे।
उक्त सभी पदो का निर्वाचन स्टेट बार काउन्सिल आफ म.प्र.के द्वारा जारी बायलाज ( दिशा निर्देश) एवं वोटर लिस्ट के अनुसार किया जा रहा है।तथा उक्त निर्वाचन संबंधी नियम एवं शर्ते पृथक से जिला अभिभाषक संघ के कक्ष के नोटिस बोर्ड मे चस्पा है व निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त भी किया जा सकता है।
0 Comments