(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) प्रांतीय इकाई के निर्देशानुसार दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को संभाग इकाई शहडोल की आवश्यक बैठक पीहू होटल इंटरनेशनल शहडोल में संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रांत से किशन लाल नाकडा प्रांतीय संगठन मंत्री को शामिल होना था किंतु उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया जिससे श्री नाकड़ा जी ने प्रांतीय प्रतिनिधित्व अरुण कुमार मिश्रा को सौंप दिया।
अरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आरंभ हुई। बैठक में संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,संभागीय कोषाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा,संभागीय कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवन नाथ द्विवेदी,ललित साथ ही विनोद कुमार सिंह जिला सचिव जिला शहडोल,हरि हर प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष शहडोल और अनूपपर से सत्यनारायण मौर्य जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में जिला अध्यक्ष शहडोल लाल जी तिवारी जो की शहडोल में ही थे किंतु वह बुलाने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए ना ही उन्होंने वर्ष 2023 की वार्षिक सदस्यता सूची बंदी के संबंध में कोई जानकारी जिला कोषाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह को उपलब्ध कराई।हरिहर प्रताप सिंह ने बताया कि मुझे 600 सदस्य की प्रांतीय अंशदान की राशि जो की लगभग 21000 रुपए उपलब्ध कराए गए थे वह मैंने प्रांत के खाते में जमा कर दी है।किंतु किसे कितनी बंदी दी गई है इसकी कोई जानकारी नहीं है।बिना बैठक लिए ही लाल जी तिवारी ने रसीद बंदिया बांटी हैं,जिसका मेरे पास कोई हिसाब किताब नहीं है।जहां तक अनूपपुर जिले का सवाल है वहां से अध्यक्ष सचिव उपस्थित नहीं हुए। कोषाध्यक्ष की चुनाव ड्यूटी होने के कारण वह भी उपस्थित नहीं हो सके।अतः कोई जानकारी नहीं मिली।साथ ही उमरिया जिले से भी जिला अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष में से कोई भी उपस्थित नहीं हुए।इस कारण उमरिया जिले के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बैठक के लिए संभागीय सचिव विजय कुमार चतुर्वेदी को पत्र और मोबाइल द्वारा सूचित किया गया था किंतु वह भी बैठक उपस्थित नहीं हुए।
लगभग 4 बजे शाम तक सब का इंतजार किया गया और जब लगा कि अब कोई नहीं आएगा तो बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई।तथा अरुण कुमार मिश्रा ने समीक्षा प्रारंभ किए।संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुझे अनूपपुर जिले के चार विकासखंड अध्यक्षों ने लिखित रूप से अवगत कराया की जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे उन्हें रसीद बंदिया नहीं दे रहे हैं और सदस्यता अभियान प्रारंभ नहीं हो रहा है।तब मैंने प्रांतीय इकाई को इस संबंध में अवगत कराया।जिससे मुझे 500 रसीद 25 बंदिया भेजी गई और वह सब कट गई है और संपूर्ण पैसा और सदस्य सूची मुझे मिल गई है।जिसका 35 प्रतिशत राशि लगभग 14950 कल मैं संभागीय कोषाध्यक्ष के माध्यम से प्रांत को उसके खाते में जमा करा दूंगा अंतिम धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रांत से किशन लाल नाकडा प्रांतीय संगठन मंत्री को शामिल होना था किंतु उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया जिससे श्री नाकड़ा जी ने प्रांतीय प्रतिनिधित्व अरुण कुमार मिश्रा को सौंप दिया।
अरुण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आरंभ हुई। बैठक में संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,संभागीय कोषाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा,संभागीय कार्यकारिणी सदस्य त्रिभुवन नाथ द्विवेदी,ललित साथ ही विनोद कुमार सिंह जिला सचिव जिला शहडोल,हरि हर प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष शहडोल और अनूपपर से सत्यनारायण मौर्य जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।बैठक में जिला अध्यक्ष शहडोल लाल जी तिवारी जो की शहडोल में ही थे किंतु वह बुलाने के बावजूद उपस्थित नहीं हुए ना ही उन्होंने वर्ष 2023 की वार्षिक सदस्यता सूची बंदी के संबंध में कोई जानकारी जिला कोषाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह को उपलब्ध कराई।हरिहर प्रताप सिंह ने बताया कि मुझे 600 सदस्य की प्रांतीय अंशदान की राशि जो की लगभग 21000 रुपए उपलब्ध कराए गए थे वह मैंने प्रांत के खाते में जमा कर दी है।किंतु किसे कितनी बंदी दी गई है इसकी कोई जानकारी नहीं है।बिना बैठक लिए ही लाल जी तिवारी ने रसीद बंदिया बांटी हैं,जिसका मेरे पास कोई हिसाब किताब नहीं है।जहां तक अनूपपुर जिले का सवाल है वहां से अध्यक्ष सचिव उपस्थित नहीं हुए। कोषाध्यक्ष की चुनाव ड्यूटी होने के कारण वह भी उपस्थित नहीं हो सके।अतः कोई जानकारी नहीं मिली।साथ ही उमरिया जिले से भी जिला अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष में से कोई भी उपस्थित नहीं हुए।इस कारण उमरिया जिले के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बैठक के लिए संभागीय सचिव विजय कुमार चतुर्वेदी को पत्र और मोबाइल द्वारा सूचित किया गया था किंतु वह भी बैठक उपस्थित नहीं हुए।
लगभग 4 बजे शाम तक सब का इंतजार किया गया और जब लगा कि अब कोई नहीं आएगा तो बैठक की कार्यवाही आरंभ की गई।तथा अरुण कुमार मिश्रा ने समीक्षा प्रारंभ किए।संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मुझे अनूपपुर जिले के चार विकासखंड अध्यक्षों ने लिखित रूप से अवगत कराया की जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे उन्हें रसीद बंदिया नहीं दे रहे हैं और सदस्यता अभियान प्रारंभ नहीं हो रहा है।तब मैंने प्रांतीय इकाई को इस संबंध में अवगत कराया।जिससे मुझे 500 रसीद 25 बंदिया भेजी गई और वह सब कट गई है और संपूर्ण पैसा और सदस्य सूची मुझे मिल गई है।जिसका 35 प्रतिशत राशि लगभग 14950 कल मैं संभागीय कोषाध्यक्ष के माध्यम से प्रांत को उसके खाते में जमा करा दूंगा अंतिम धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक संपन्न हुई।
0 Comments