Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा में आज तक भरे गए चार नाम निर्देशन पत्र,पुष्पराजगढ़ में कोई नामांकन नहीं

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंचलधारा) विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की तिथि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक निर्धारित है।जिसमें अनूपपुर जिले में प्रथम दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।द्वितीय दिवस 22 अक्टूबर को अवकाश होने से कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ।तत्पश्चात 23 अक्टूबर को तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध बिसाहूलाल सिंह द्वारा अपना 2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया।इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-कोतमा के लिए भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध दिलीप जायसवाल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से सम्बद्ध सुनील सराफ ने अपना-अपना नाम निर्देशन पत्र  दाखिल किया।फिर 24 अक्टूबर को अवकाश के कारण कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं हुआ। 25 अक्टूबर को 2 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गये।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 87-अनूपपुर (अ.ज.जा.) के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सम्बद्ध रमेश कुमार सिंह पिता स्व.बाबूलाल सिंह द्वारा अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया।इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 86-कोतमा के लिए निर्दलीय अभ्यर्थी मदरू चौधरी पिता स्व.देवमन चौधरी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
                                 वही अनूपपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ़ में आज तक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।अब केवल तीन दिन 26,27 एवं 30 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। अवकाश के कारण अन्य तिथि में नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं होंगे।

Post a Comment

0 Comments