(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) जिला भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी के नेतृत्व में शिव मारूति मंन्दिर सामतपुर से रैली के शक्ल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ भगवा ध्वज तले जिला कलेक्टर पहुचकर ग्राम पंचायत पटनाकलॉ विकासखंड जैतहरी जिला अनूपपुर के सरपंच सहित ग्राम वासियों ने संयुक्त हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अनूपपुर के यहां ज्ञापन सौपा एवं उसकी प्रतिलिपि मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम प्रेषित कर मध्यप्रदेश शासन से मांग पूरी कराने में सहयोग की अपेक्षा की।
भगवा पार्टी जिला अनूपपुर ने अपने ज्ञापन में लेख किया है कि ग्राम पंचायत पटनाकलॉ में महाविद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पीआई एस कन्या हेतु प्राथमिक भवन निर्माण कराया जाए।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पटनाकलॉ विकासखंड जैतहरी जिला अनूपपुर में सन् 1917 से एबीएमएस विद्यालय संचालित था।सन् 1984 में हा.से. स्कूल शासन द्वारा खोला गया।आज इस विद्यालय में 500 छात्र छात्राऐं अध्ययनरत हैं।ग्राम पटनाकला के अलावा यहां हाई स्कूल सकरा, हा.से. स्कूल देवहरा, हा.से. स्कूल बरगवां एवं हा.से. स्कूल अमलाई जो कि इन सब विद्यालयों की दूरी 8 से 10 कि.मी. है।जोकि इन सभी विद्यालयों से प्रतिवर्ष 600 छात्र छात्राऐं उत्तीर्ण होकर निकलते हैं।जबकि इनमें से केवल 250 छात्राऐं हैं।यह की बुढ़ार विद्यालय ग्राम से 17 कि.मी. एवं अनूपपुर महाविद्यालय 22 कि.मी.एवं पुष्पराजगढ़ महाविद्यालय 35 कि.मी. है।जो कि छात्राओं को महाविद्यालय की पढ़ाई दूर होने के कारण बीच में ही बाधित हो जाती है।कॉलेज की उच्च शिक्षा हेतु उन्हें 2 कि.मी.पैदल चल कर बस लेकर अन्यत्र जगह पढ़नें जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो कि उनके अभिभावक भी चिंतित रहते है।जिससे बहुत सी छात्राओं को अपनी उच्च शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ती है।जिसके लिए एक महाविद्यालय की नितांत आवश्यकता है।ग्राम पंचायत पटनाकलों की जनसंख्या 5000 से उपर है एवं यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नही है।ग्राम पटनाकलों से 10 आदिवासी ग्राम लगे हुऐ हैं।जोकि ग्राम का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरा वह 10 कि.मी.दूर है।यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलना नितांत आवश्यक है।कई बार आपके द्वारा आश्वासन देनें के उपरांत एवं विकास यात्रा के दौरान ग्रामवासियों के द्वारा ज्ञापन देने के पश्चात भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई।कन्या विद्यालय पटनाकला भवन विहीन है।जिससे कन्याओं को शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में समस्या उत्पन्न होती है।मजबूरी बस छात्राऐं वहां भवन ना होने के कारण छात्रावास में बैठकर अध्ययन कर रही है।
भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री से उपरोक्त तीनों मांगों को पूर्ण करने की मांग की है।जिससे ग्रामवासी लाभान्वित हो सके।
0 Comments