Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

निर्वाचन के दौरान राशि की निकासी व परिवहन के संबंध में बैंकर्स को दिया गया प्रशिक्षण कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंचलधारा) निर्वाचन के दौरान बैंकों द्वारा यथार्थ एवं उचित नगदी के परिवहन संबंधी बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्टरेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित की गई।
     बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ट शर्मा,लीड बैंक मैनेजर तथा बैंकर्स उपस्थित थे।
       बैठक में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता खोले जाने में सहयोग प्रदान करने के संबंध में बैंकर्स को निर्देश दिए गए।बैंकर्स को निर्वाचन अधिसूचना जारी होने के उपरांत बैंकों द्वारा असामान्य तथा संदेहास्पद लेन-देन की रिपोर्ट प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय में देने के साथ ही पिछले 2 महीने के दौरान जमा और निकासी, निर्वाचन क्षेत्र में एक ही खाते से कई व्यक्तियों के खाते में आरटीजीएस द्वारा राशि का असामान्य स्थानांतरण,अभ्यर्थी द्वारा शपथ में दिए गए परिजनों के खाते से एक लाख से अधिक की नगदी जमा या निकासी व राजनीतिक दलों के खाते में एक लाख से अधिक की जमा या नगदी की निकासी पर नजर रखने के संबंध में निर्देश दिए।
          बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित राशि के लेनदेन तथा अभ्यर्थियों के बैंक खाता खोलने तथा संदेहास्पद निकासी का ध्यान रखने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन द्वारा बैंकर्स को निर्वाचन के दौरान की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments