Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भोपाल-बिलासपुर-भोपाल,कटनी-चिरमिरी-कटनी ट्रेनों के परिचालन में हुआ संशोधन, प्रायोगिक ठहराव जारी रहेंगे

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में संरक्षा से संबन्धित कार्य किया जायेगा।इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।लेकिन कुछ ट्रेनों के परिचालन में संशोधन किया गया है।

जिसका विवरण इस प्रकार है-

संशोधन के बाद निरस्त
होने वाली ट्रेनों की स्थिति


दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 18 सितम्बर 2023 तक (केवल 03 दिन) बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।दिनांक 18 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक (केवल 03 दिन) भोपाल से चलने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।दिनांक 16 सितम्बर 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक (केवल 04 दिन) कटनी से चलने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।दिनांक 17 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक (केवल 04 दिन) बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 
              रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

प्रायोगिक ठहराव वाली ट्रेनों 
का ठहराव आगामी आदेश 
तक जारी रहेगा-एसईसीआर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने बताया कि रेलवे प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन में कुछ ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव दिया गया था।जिसे रेलवे ने आगामी आदेश तक जारी रहने की बात कही है।शहडोल संसदीय क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर जिन ट्रेनों का प्रायोगिक ठहराव दिया गया था उसे अगले आदेश तक जारी रखने की बात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कही है।
      ट्रेन नंबर 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस जैतहरी में, 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस चंदिया रोड,15159/ 15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस उमरिया, 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस उमरिया,18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस बिरसिंहपुर पाली, ट्रेन नंबर 20807/20808 विशाखापट्टनम-अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस बुढार, ट्रेन नंबर 20828/20827 संतरागाछी-जबलपुर- संतरागाछी एक्सप्रेस अनूपपुर, ट्रेन नंबर 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस चंदिया रोड,ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।जो आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments