(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे को लेकर एवं भारतीय जनता पार्टी के भविष्य को लेकर सदैव चिंतित रहने वाले अनूपपुर एवं शहडोल के पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने निर्वाचन 2023-2024 को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सदैव अपने पत्रों के माध्यम से भाजपा के भविष्य को लेकर एवं बिलासपुर जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल में बैठे अधिकारियों की मानसिकता को लेकर लगातार पत्रों द्वारा अवगत कराते थे।
उसी क्रम में उन्होंने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं जन आशीर्वाद यात्रा में आए सतना सांसद गणेश सिंह को 12 सितंबर 2023 को ज्ञापन सौपा था।जिसका क्रियान्वयन भी काफी तेजी के साथ हो गया।बड़ी लड़ाई के बाद मिले स्टॉपेज जो 6 माह के लिए थे उन्हें बंद कर दिया गया था।जिसको लेकर लगातार पत्राचार जारी रहा।जिसका परिणाम यह हुआ की ट्रेनों के जो स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे उनका ठहराव फिर से प्रारंभ करने के आदेश जारी हो गए और वह स्टॉपेज अगले आदेश तक निरंतर जारी रहेंगे।
भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं सतना के सांसद गणेश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज आगामी आदेश तक के लिए जारी कर दिए।
उन्होंने अपने पत्र में जैतहरी रेल्वे स्टेशन सहित चंदिया रोड,वेंकटनगर में कोरोना काल के पूर्व यात्री ट्रेनो के स्वीकृत स्टापेज ठहराव को बहाल स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा था।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया था कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत संसदीय क्षेत्र शहडोल के अति महत्त्वपूर्ण नगर जैतहरी में कोरोना काल के पूर्व कई यात्री ट्रेनों का ठहराव (स्टापेज ) था,जो आज दिनांक तक बहाल नहीं किया गया है।जैतहरी रेलवे स्टेशन बहुत प्रमुख व महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां तहसील मुख्यालय,विकासखण्ड मुख्यालय,नगर पालिका तथा कृषि उपज मंडी मुख्यालय 2500 मेगावाट का हिन्दुस्तान एमवीपावर प्रोजेक्ट संचालित है।जिसमे उत्तरप्रदेश,बिहार,झारखण्ड,छत्तीसगढ एवं बंगाल राज्य के हजारो कर्मचारी कार्यरत है।तथा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण नगर है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अनेक दशको से स्वीकृत यात्री ट्रेनों के ठहराव बंद किये जाने के कारण जन साधारण में व्यापक असंतोष है तथा उनको भारी असुविधा के साथ मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है।
उन्होंने जैतहरी मे ऋषिकेश-पुरी कलिंगा उत्कल ट्रेन नं. 18478-18477, रीवा- बिलासपुर ट्रेन नं.18248- 18247,अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन नं. 18241-18242, भोपाल बिलासपुर ट्रेन नं. 18235-18236 का ठहराव वर्षो से होता रहा है।कोरोना त्रासदी के कारण यात्री ट्रेन बंद किया गया था।तथा वर्तमान में छपरा-दुर्ग ट्रेन 15159/15160 का ठहराव था,जिसे 10 मार्च 2023 से बंद कर दिया है। किन्तु यह ट्रेन अत्यंत महत्वपूर्ण थी।
उन्होंने मांग की थी कि जैतहरी रेलवे स्टेशन,चंदिया रोड व वेंकटनगर में उपरोक्तानुसार रूकने वाली समस्त ट्रेनों का ठहराव ( बहाल ) स्वीकृत किये जाने की महान कृपा करें। जिस पर चार दिनों में ठहराव के आदेश जारी हो गए।
उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष यात्री सुविधाओं को लेकर निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव यात्रियों की मानसिकता के अनुरूप कार्य करना चाहती है।लेकिन रेलवे में बैठे गलत मानसिकता के अधिकारी के कारण भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल होती है।जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया।जिस पर अमल हुआ और स्टॉपेज बहाल हुए।
उसी क्रम में उन्होंने हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं जन आशीर्वाद यात्रा में आए सतना सांसद गणेश सिंह को 12 सितंबर 2023 को ज्ञापन सौपा था।जिसका क्रियान्वयन भी काफी तेजी के साथ हो गया।बड़ी लड़ाई के बाद मिले स्टॉपेज जो 6 माह के लिए थे उन्हें बंद कर दिया गया था।जिसको लेकर लगातार पत्राचार जारी रहा।जिसका परिणाम यह हुआ की ट्रेनों के जो स्टॉपेज बंद कर दिए गए थे उनका ठहराव फिर से प्रारंभ करने के आदेश जारी हो गए और वह स्टॉपेज अगले आदेश तक निरंतर जारी रहेंगे।
भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं सतना के सांसद गणेश सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।जिन्होंने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज आगामी आदेश तक के लिए जारी कर दिए।
उन्होंने अपने पत्र में जैतहरी रेल्वे स्टेशन सहित चंदिया रोड,वेंकटनगर में कोरोना काल के पूर्व यात्री ट्रेनो के स्वीकृत स्टापेज ठहराव को बहाल स्वीकृत करने के लिए पत्र लिखा था।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया था कि दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अंतर्गत संसदीय क्षेत्र शहडोल के अति महत्त्वपूर्ण नगर जैतहरी में कोरोना काल के पूर्व कई यात्री ट्रेनों का ठहराव (स्टापेज ) था,जो आज दिनांक तक बहाल नहीं किया गया है।जैतहरी रेलवे स्टेशन बहुत प्रमुख व महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां तहसील मुख्यालय,विकासखण्ड मुख्यालय,नगर पालिका तथा कृषि उपज मंडी मुख्यालय 2500 मेगावाट का हिन्दुस्तान एमवीपावर प्रोजेक्ट संचालित है।जिसमे उत्तरप्रदेश,बिहार,झारखण्ड,छत्तीसगढ एवं बंगाल राज्य के हजारो कर्मचारी कार्यरत है।तथा अनुसूचित जनजाति क्षेत्र का अति महत्वपूर्ण नगर है।आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में अनेक दशको से स्वीकृत यात्री ट्रेनों के ठहराव बंद किये जाने के कारण जन साधारण में व्यापक असंतोष है तथा उनको भारी असुविधा के साथ मानसिक व आर्थिक शोषण हो रहा है।
उन्होंने जैतहरी मे ऋषिकेश-पुरी कलिंगा उत्कल ट्रेन नं. 18478-18477, रीवा- बिलासपुर ट्रेन नं.18248- 18247,अंबिकापुर-दुर्ग ट्रेन नं. 18241-18242, भोपाल बिलासपुर ट्रेन नं. 18235-18236 का ठहराव वर्षो से होता रहा है।कोरोना त्रासदी के कारण यात्री ट्रेन बंद किया गया था।तथा वर्तमान में छपरा-दुर्ग ट्रेन 15159/15160 का ठहराव था,जिसे 10 मार्च 2023 से बंद कर दिया है। किन्तु यह ट्रेन अत्यंत महत्वपूर्ण थी।
उन्होंने मांग की थी कि जैतहरी रेलवे स्टेशन,चंदिया रोड व वेंकटनगर में उपरोक्तानुसार रूकने वाली समस्त ट्रेनों का ठहराव ( बहाल ) स्वीकृत किये जाने की महान कृपा करें। जिस पर चार दिनों में ठहराव के आदेश जारी हो गए।
उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष यात्री सुविधाओं को लेकर निरंतर जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव यात्रियों की मानसिकता के अनुरूप कार्य करना चाहती है।लेकिन रेलवे में बैठे गलत मानसिकता के अधिकारी के कारण भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल होती है।जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया।जिस पर अमल हुआ और स्टॉपेज बहाल हुए।
0 Comments