अनूपपुर में स्टेडियम एवं
मॉडल रोड निर्माण के दिए निर्देश
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी डूडा दिलीप पाण्डेय सहित नगरीय निकाय कोतमा,बनगवॉ,डूमरकछार, डोला,बिजुरी,जैतहरी,अमरकंटक,पसान के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद अंतर्गत नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए नगरीय निकाय कोतमा एवं बिजुरी को मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के प्रस्तुत प्रस्ताव का पुनः परीक्षण कर कार्ययोजना एवं ड्राइंग के पुनः प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बिजुरी एवं कोतमा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से खेल गतिविधि के अनुरूप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का डीपीआर प्रस्ताव बनाया जाए।उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रस्ताव का परीक्षण किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने नगरीय निकायों को आंतरिक मार्गों के सुधार कार्य कराए जाने के निर्देश देते हुए नगरीय निकाय अंतर्गत विकास कार्यों के निविदा तथा कार्य आदेश के संबंध में निकायवार जानकारी ली।उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यों को निर्वाचन के आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व प्रारंभ कराए जाने को कहा।जिससे कार्य प्रभावित न हो सके।
उन्होंने नगरीय निकायों को प्रतिमा विसर्जन के लिए पक्के कुण्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।नगरीय निकाय जैतहरी द्वारा फुटहा तालाब में बेंच,लाईट,फुटपाथ,सीढ़ियों का निर्माण व सौन्दर्यीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। नगर परिषद अमरकंटक द्वारा मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के चतुर्थ चरण के अंतर्गत नगर परिषद के नवीन भवन के निर्माण तथा नगर परिषद पसान द्वारा नवीन कार्यालय भवन एवं मॉडल रोड निर्माण तथा नगरपालिका बिजुरी,नगर परिषद बरगवां (अमलाई) द्वारा प्रस्तावित कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई,जिस पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद अंतर्गत आवश्यक कार्यों को कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए।कलेक्टर ने नगरपालिका अनूपपुर को स्टेडियम तथा मॉडल रोड निर्माण के संबंध में निर्देश दिए।
नगरीय निकाय के अधिकारी एवं उपयंत्री द्वारा प्रस्तावित कार्यों की सूची प्रस्तुत नही किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की।नगरीय निकाय बरगवां अमलाई द्वारा पेपर ब्लाक एवं मार्ग में लाईटिंग के कार्य की जानकारी दी गई। नगर परिषद डोला,डूमरकछार,बनगवॉ (राजनगर) के द्वारा सीसी मार्ग एवं नाली निर्माण कराए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को आवश्यक कार्यों के प्राथमिकता के क्रम के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।उन्होने तत्काल कार्यों के डीपीआर तकनीकी स्वीकृति हेतु प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।बैठक में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से नगरीय निकायों द्वारा कार्यों की जानकारी दी गई।
0 Comments